स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाली दिवाली पर देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलेगा। यह तोहफा जीएसटी की दरों में भारी कमी के रूप में होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सरकार नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला कर चुकी है। उनका मकसद हर तरह का सुधार करना है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में जीएसटी में बड़ा सुधार किया गया है और अब नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार लाया जा रहा है, जिससे सामान्य लोगों की जरूरतों पर लगने वाले टैक्स भारी मात्रा में कम कर दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल पर जोर देते हुए आत्मनिर्भरता की बात कही। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों का एक ही मंत्र होना चाहिए - समृद्ध भारत। अगर करोड़ों लोगों के बलिदान से स्वतंत्र भारत हो सकता है, तो करोड़ों लोगों के संकल्प से, आत्मनिर्भर बनने से और वोकल फॉर लोकल की बात करने से समृद्ध भारत भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि एक पीढ़ी स्वतंत्र भारत के लिए खप गई और अब यह पीढ़ी समृद्ध भारत के लिए नए कदम उठाए, यही समय की मांग है।
सिंधु समझौते पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की गीदड़भभकियों पर साफ संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। उन्होंने कहा कि देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा है। भारत की नदियों से निकलने वाला पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है। हिंदुस्तान के हक का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान का और यहां के किसानों का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान हित में और राष्ट्र हित में यह समझौता उन्हें मंजूर नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को भी सीधा संदेश दिया। उन्होंने मुनीर की परमाणु हमले वाली धमकी पर कहा कि परमाणु ब्लैकमेल लंबे समय से चला आया है, लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारे दुश्मन भविष्य में भी ऐसी कोशिशें जारी रखते हैं, तो हमारे सशस्त्र बल अपनी शर्तों पर लक्ष्य तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को भी सलाम किया और कहा कि सेना का शौर्य और पराक्रम कई दशकों तक याद रहेगा।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, This Diwali, I am going to make it a double Diwali for you... Over the past eight years, we have undertaken a major reform in GST... We are bringing next-generation GST reforms. This will reduce the tax burden across the… pic.twitter.com/2hAPP0CFtH
— ANI (@ANI) August 15, 2025
छत्तीसगढ़ में सेना को बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी नक्सली धराशायी
1 लाख करोड़ की विकसित भारत रोजगार योजना : 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार!
किश्तवाड़ में बादल फटा, कई लोगों के हताहत होने की आशंका
50,000 की गड्डी में पकड़ा झोल! नोट गिनते हुए खुला स्कैम, उड़े होश
ट्रंप का सनसनीखेज दावा: भारत-पाक युद्ध में गिरे 6-7 विमान, परमाणु युद्ध टला!
जितना बोलेगा, उतना मारूंगा! - दरोगा ने खोया आपा, युवक को जड़े थप्पड़, पुलिस ने लिया एक्शन
लाल किले से PM मोदी की हुंकार: पाकिस्तान थर्राया, मुनीर-भुट्टो को सख्त चेतावनी
जम्मू-कश्मीर: बादल फटा, दर्शन कर लौटे श्रद्धालु बोले- हम तो आ गए, लेकिन अभी भी कई लापता
79वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम सुक्खू ने फहराया तिरंगा, आपदा पीड़ितों के लिए 100 करोड़ की अतिरिक्त सहायता
किश्तवाड़ में कुदरत का कहर: बादल फटने से भारी तबाही, 40 की मौत, कई लापता