जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक दूरदराज के पहाड़ी गांव में बृहस्पतिवार को बादल फटने से हाहाकार मच गया. घटना में कम से कम 40 लोगों की जान चली गई, जिनमें सीआईएसएफ के दो जवान भी शामिल हैं. आशंका है कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अब तक 120 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें से 38 की हालत गंभीर बनी हुई है.
बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक मिलकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं.
मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर स्थित चशोती गांव में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच यह आपदा आई. उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए इकट्ठा हुए थे. यह गांव किश्तवाड़ शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर है.
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया एक लंगर (सामुदायिक रसोईघर) इस घटना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. अचानक आई बाढ़ में दुकानें और एक सुरक्षा चौकी समेत कई इमारतें बह गईं.
किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने तुरंत बचाव दल को रवाना किया और खुद भी घटनास्थल पर पहुंचकर अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने किश्तवाड़ के उपायुक्त से बात की है और प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है.
इस घटना के बाद मचैल माता मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें उधमपुर से किश्तवाड़ भेजी गई हैं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन बचाव और राहत अभियान में पूरी ताकत से जुटा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें बादल फटने की बड़ी घटना की सूचना मिली है और आशंका है कि इलाके में भारी नुकसान हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जहांजैब सिरवाल ने कहा कि यह हृदयविदारक घटना किश्तवाड़ में बिजली परियोजनाओं के अनियंत्रित प्रसार को लेकर चिंता पैदा करती है. उन्होंने केंद्र से इन परियोजनाओं पर तत्काल और गहन जांच करने का आग्रह किया है.
*#WATCH | J&K | A flash flood has occurred at the Chashoti area in Kishtwar following a cloud burst. Rescue Operations have been started. pic.twitter.com/MKj5DQwrKK
— ANI (@ANI) August 14, 2025
बलरामपुर में दिव्यांग युवती से गैंगरेप, दरिंदगी का वीडियो वायरल
सपा विधायक पूजा पाल निष्कासित: योगी की तारीफ़ अखिलेश को ना गंवारा!
वॉर 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फैंस ने कहा टॉप क्लास !
बिहार में MLC का वोट घोटाला ? तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
ट्रंप का टैरिफ बम फुस्स! 18 साल बाद भारत की क्रेडिट रेटिंग में उछाल
राहुल गांधी को भूला इतिहास: एक मृतक ने 1989 में राजीव गांधी के खिलाफ लड़ा था चुनाव
फिरकी का खौफ हुआ बेअसर, बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, क्या राशिद पर लगा दाग ?
हमने ऐसी कई घटनाएं देखी हैं : मैनचेस्टर टेस्ट हैंडशेक विवाद पर वाशिंगटन सुंदर ने तोड़ी चुप्पी
शहीद सुरेंद्र कुमार के परिवार से मिले एयर चीफ मार्शल, ऑपरेशन सिंदूर में दी थी शहादत
बस्तियां लूटने वाले नसीब के मारों की बात करते हैं: अखिलेश के PDA पर योगी का करारा वार