लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और अखिलेश यादव की पीडीए रणनीति पर तीखा हमला बोला। सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 187 वक्ताओं ने सदन में अपने विचार रखे, जिसके लिए उन्होंने सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया।
अखिलेश यादव की पीडीए (PDA) पर कटाक्ष करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं, जिन्हें दुनियादारी का ज्ञान नहीं है। वे अपने परिवार तक ही सीमित हैं, जबकि दुनिया आगे बढ़ रही है। उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है जबकि पिछली सरकार में अराजकता चरम पर थी।
मुख्यमंत्री ने सपा नेता माता प्रसाद पांडेय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे बहुत बुजुर्ग हैं और जब वे अपनी अंतरात्मा से बोलते हैं तो अच्छा बोलते हैं। इसके बाद उन्होंने शायरी के अंदाज में कहा, बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं। जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सपा परिवार विकास प्राधिकरण की तरह काम कर रही है। पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है और ये लोग परिवार विकास प्राधिकरण की बात करते हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन ऐतिहासिक रहा। सत्र के दौरान विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट पर पूरी रात चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजन डॉक्यूमेंट की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस चर्चा में विपक्ष ने सकारात्मक सहयोग दिया।
*PDA को लेकर योगी बाबा का बड़ा बयान
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) August 14, 2025
कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह होते है
उनकी दुनिया और कार्य सिर्फ परिवार तक सिमित है
PDA = परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी 🔥 pic.twitter.com/pIYBOwNWbU
क्या खेसारी लाल यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? तेजस्वी से मुलाकात, SIR पर दिया बड़ा बयान
दिल्ली: कालकाजी में चलती बाइक पर गिरा विशाल पेड़, पिता की मौत, बेटी गंभीर
एशिया कप 2025: तेंदुलकर नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज के प्रहार को आज भी नहीं भूले वकार यूनुस!
क्या एशिया कप 2025 का होगा बहिष्कार? भारत और पाकिस्तान पहले भी कर चुके हैं इनकार
किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही: 33 मौतें, 220 लापता, राहत कार्य जारी
ट्रेन के AC डक्ट में मिली शराब की बोतलें, ठंडी हवा न आने की शिकायत पर खुली पोल
एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट से राहत: तेजस्वी यादव ने बताया लोकतंत्र की जीत
हिमाचल से उत्तराखंड तक हाहाकार: बादल फटने से मौत का तांडव, आखिर क्यों होती है यह आपदा?
सपा की हालत कुएं के मेंढक जैसी: सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
हिमाचल में प्रलय: बादल फटने से तबाही, पुल बहे, बाजार डूबे, सैकड़ों सड़कें बंद!