जितना बोलेगा, उतना मारूंगा! - दरोगा ने खोया आपा, युवक को जड़े थप्पड़, पुलिस ने लिया एक्शन
News Image

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए और धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दरोगा कहते सुनाई दे रहे हैं, मैं तुमसे बात करूंगा और तुम जितना बोलोगे, उतना पीटूँगा। इस घटना के बाद यूपी पुलिस ने दरोगा पर कार्रवाई की है।

यह घटना बागपत के खखेड़ा की बताई जा रही है। 112 नंबर पर तैनात कांस्टेबल आशीष कुमार ने रात की ड्यूटी के दौरान कुछ युवकों के साथ मामूली कहासुनी होने पर उनकी पिटाई शुरू कर दी। वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो में, पुलिसकर्मी पहले अपनी कॉपी से फोन निकालते हैं और फिर आवाज लगा रहे शख्स के पास जाकर उसे थप्पड़ मारते हैं। वह कहते हैं, मैं उसे एक बार और पीटूँगा। इसके बाद वह उसे थप्पड़ मारते हुए कहते हैं, जितना बोलोगे, उतना ही पीटूँगा। इस दौरान पुलिसकर्मी उस शख्स को गाली भी देते हैं। वीडियो बना रहे शख्स पर नजर पड़ते ही वह कैमरे की तरफ बढ़ते हैं, और 25 सेकंड का यह फुटेज खत्म हो जाता है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग पुलिस के इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या पुलिस वाले जनता की रक्षा करेंगे? जो दूसरों की मां बहन की इज्ज़त इस तरह उतार रहे हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया है और संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, कई यूजर्स पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि सिर्फ निलंबित करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, कृपया पुलिस ट्रेनिंग के दौरान कुछ शिष्टाचार सिखाएँ, और जनता को अपना गुलाम न समझें। एक अन्य यूजर ने कहा कि संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन से निलंबित कर दिया गया है, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, वो पब्लिक ड्यूटी पर नहीं रहेगा, बाकी सब तो चलता रहेगा। आप लोग उसे निलंबित क्यों नहीं कर देते?

यह घटना एक बार फिर पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठाती है। क्या कानून के रक्षक खुद कानून तोड़ेंगे? आम जनता के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

जब किसी ने नहीं सुनी, आपने न्याय दिलाया: SP विधायक ने विधानसभा में की CM योगी की तारीफ

Story 1

रजनीकांत की कुली : थिएटर में नाचे दर्शक, कुछ ने बताया धमाकेदार , कुछ हुए निराश

Story 1

गैंडे ने भैंसे को उठा-उठाकर पटका, 32 सेकंड में चूर किया गुरूर

Story 1

कुली : रजनीकांत का जलवा, नागार्जुन की खलनायकी और आमिर का कैमियो, दर्शकों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

Story 1

किश्तवाड़ में फटा बादल, धरती चीरने जैसा मंजर: मचैल माता यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर बरसी आफत

Story 1

एशिया कप 2025: जायसवाल समेत इन 4 खिलाड़ियों का टीम में खेलना तय!

Story 1

शहीद सुरेंद्र कुमार के परिवार से मिले एयर चीफ मार्शल, ऑपरेशन सिंदूर में दी थी शहादत

Story 1

दिल्ली-एनसीआर में आफत की बारिश, गुरुग्राम में सड़कें बनीं दरिया, मौसम विभाग का रेड अलर्ट!

Story 1

क्या व्हेल ने सच में मरीन ट्रेनर को उतारा मौत के घाट? जानिए वायरल वीडियो का सच

Story 1

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में जलभराव