प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी समेत पाकिस्तानी नेतृत्व को संबोधित करते हुए सख्त लहजे में अपनी बात रखी.
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा और किसी भी आक्रमण का जवाब निर्णायक ढंग से देगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा.
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान द्वारा भारत के जल स्रोतों के दुरुपयोग की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि भारत का पानी पाकिस्तान के खेतों में जा रहा है, जबकि भारत की कई जमीन प्यास से जूझ रही है. मोदी ने चेताया कि अगर ऐसी ही उकसावे जारी रहीं, तो भारत जल-साझा समझौतों पर फिर से विचार करेगा. उन्होंने जोर देकर कहा, खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे.
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को रेखांकित करते हुए बताया कि इस अभियान में सशस्त्र बलों को पूरी स्वतंत्रता दी गई थी कि समय, स्थान और रणनीति का निर्णय वे स्वयं करें. उन्होंने कहा कि हमने हमारे सैनिकों को फ्री हैंड दिया, वे समय, स्थान और तारीख तय करें. हमारे वीर जवानों ने दुश्मन को उसकी कल्पना से परे दंडित किया.
22 अप्रैल के पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकियों ने लोगों से उनकी धर्म पहचान पूछकर हत्या की थी, जिससे पूरे देश और विश्व में आक्रोश फैल गया. ऑपरेशन सिंदूर इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है, जिसमें भारतीय सेनाओं ने दुश्मन के ठिकानों पर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी में घुसकर आतंकियों के मुख्यालय को नष्ट किया.
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कहा कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने इंदस वाटर ट्रीटी पर भी अपनी ठोस स्थिति दोहराई, जिससे संकेत मिलता है कि भारत पाकिस्तान के साथ जल साझा समझौतों पर अब भी सख्त रुख अपनाएगा.
#WATCH | PM Narendra Modi says, ....Entire India was outraged, and the entire world was shocked by such a massacre (Pahalgam)...Operation Sindoor is the expression of that outrage....Destruction in Pakistan is so massive that new revelations are being made every day and new… pic.twitter.com/UJyLAHyOOH
— ANI (@ANI) August 15, 2025
दोषी वह पेड़ नहीं, हम हैं... कंक्रीट में कैद होकर घुट रहा पेड़ों का दम
एशिया कप 2025: जायसवाल समेत इन 4 खिलाड़ियों का टीम में खेलना तय!
भारत-चीन व्यापार समझौते की उम्मीद जगी, विदेश मंत्रालय का महत्वपूर्ण बयान
FASTag एनुअल पास बुकिंग शुरू: मात्र 3 स्टेप्स में एक्टिवेट करें, जानिए प्रक्रिया और 10 बड़े सवालों के जवाब
ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज होंगे सम्मानित: पाकिस्तान को धूल चटाने वाले वीरों की सूची
लाल बत्ती पर तंबाकू मसलते अंकल: इंटरनेट पर छाया टाइम मैनेजमेंट का अनोखा नुस्खा
स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान: अगले 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार
सायरन बजता रहा, परिवार सोता रहा: इंदौर में रिटायर्ड जस्टिस के घर 4 मिनट में लाखों की चोरी
वॉर 2: पहले दिन 50 करोड़ पार, लेकिन क्या बजट छू पाएगी?
ये मेरी समझ के बाहर... NDA से अलग होने की बात और PM मोदी पर चिराग पासवान का बड़ा बयान