किश्तवाड़ जिले के चोसिटी गांव में बादल फटने से भीषण तबाही मची है. अब तक 46 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 160 घायल हैं और 220 से ज़्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. मृतकों में दो CISF जवान भी शामिल हैं.
बादल फटने के बाद आई भयंकर बाढ़ और मलबे ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है. चोसिटी, जो मचैल यात्रा का बेस कैंप है, वहां चारों ओर तबाही और मौत का मंजर है. आपदा स्थल के पास खून से लथपथ शव पड़े हैं.
अस्पतालों में घायलों की भारी भीड़ है. सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायल लोगों को कंधे पर लादकर कीचड़ के बीच अस्पताल पहुंचा रहे हैं. कई पीड़ितों को तो समझ ही नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को स्थिति की जानकारी दी है. राहत बचाव कार्य के लिए पूरे प्रदेश से और बाहर से भी संसाधन जुटाए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि वह स्थिति पर क़रीबी नज़र रख रहे हैं.
अस्पतालों से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं, वह इस आपदा की भयावहता को बयां करने के लिए काफी हैं. कई अस्पतालों में तो ज़मीन पर भी इलाज किया जा रहा है, क्योंकि बेड की कमी हो गई है.
चोसिटी और उसके आस-पास के गांव मातम में डूब गए हैं. लोग अपने प्रियजन को ढूंढने की हर संभव प्रयास में जुटे हैं. शवों को सड़क किनारे सफेद कफन में ढककर रखा गया और फिर अस्पताल भेजा गया.
एक महिला ने भारतीय सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उसे बचाने के लिए जो प्रयास किए उसके लिए वह तहे दिल से आभारी है.
यह हादसा उस समय हुआ, जब मचैल माता यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां जमा थी. अचानक आई बाढ़ और मलबे ने घर, दुकानें और वाहन बहा दिए. सुरक्षा कैंप और बस अड्डे पर खड़ी कई गाड़ियां भी पानी में बह गईं. हालांकि, बाढ़ के बीच गांव के बीचोंबीच स्थित मंदिर सुरक्षित रहा.
*#WATCH | Kishtwar | Flash flood in Kishtwar | J&K LoP and local MLA Sunil Kumar Sharma says, Around 11 am this incident took place at the Chashoti area...There was a huge rush here as devotees in large numbers participated in the Machail Mata Yatra. There has been a huge… pic.twitter.com/T2HOFS3RBN
— ANI (@ANI) August 14, 2025
वॉर 2: पहले दिन 50 करोड़ पार, लेकिन क्या बजट छू पाएगी?
किश्तवाड़ में फटा बादल, धरती चीरने जैसा मंजर: मचैल माता यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर बरसी आफत
किश्तवाड़ में बादल फटा, भारी तबाही, 10-12 लोगों के मारे जाने की आशंका
गुटखा खाने से मिला अनोखा फायदा! 1500 की शर्ट मिली 600 में
पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना: डेढ़ साल के मासूम को तीन कुत्तों ने नोचा, वीडियो वायरल
लाल किले से PM मोदी का ऐलान: मिशन सुदर्शन चक्र - देश बनेगा अभेद सुरक्षा कवच
बिहार में MLC का वोट घोटाला ? तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
खेल-खेल में मौत? किलर व्हेल हमले का वायरल वीडियो निकला झूठा!
कप्तान नहीं होते तो...! रोहित शर्मा पर आलोचना और कमेंट्री से हटाए जाने पर इरफान पठान का खुलासा
वॉर 2 में बॉबी देओल का रहस्यमय धमाका: अल्फा और वो बच्ची कौन है?