भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रोहित शर्मा की आलोचना और आईपीएल 2025 की कमेंट्री टीम से हटाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पठान ने कहा कि रोहित शर्मा निश्चित रूप से सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 6 का रहा था। इसी वजह से उन्होंने कहा था कि अगर रोहित शर्मा कप्तान नहीं होते, तो उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलती। पठान ने जोर देकर कहा कि यह एक सच्चाई है।
यह बयान उस समय आया है जब कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इरफान पठान को आईपीएल 2025 की कमेंट्री टीम से इसलिए हटाया गया क्योंकि वह जानबूझकर खिलाड़ियों को निशाना बना रहे थे और निजी दिक्कतों के कारण उनकी आलोचना कर रहे थे। हालांकि, इन रिपोर्ट्स में रोहित शर्मा का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया था, लेकिन फैंस के बीच इस बात की चर्चा थी।
एक इंटरव्यू में, इरफान पठान ने कमेंट्री से हटाए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कमेंटेटर्स का काम सच्चाई बताना है, न कि खिलाड़ियों को बचाना।
उन्होंने कहा कि कमेंटेटर्स का काम उस कहानी को सामने लाना है, जो दिखाई नहीं देती। वे बताते हैं कि ये क्यों हो रहा है और अब क्या हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगा, तो वे उसकी तारीफ करेंगे, और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो फिर वे उनकी आलोचना करेंगे।
इरफान पठान ने स्पष्ट किया कि कमेंटेटर्स पर खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि फैंस की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने अपने बयान से साफ कर दिया कि उन्हें कमेंट्री में सच्चाई बताना पसंद है और वो जानबूझकर किसी खिलाड़ी की तारीफ नहीं कर सकते।
Irfan Pathan said - Rohit Sharma is an amazing player in White-ball cricket, but his average in Test cricket that year was 6, so we said that if he was not the captain, he would not have had a place in the team, and this is true. pic.twitter.com/LhwasNOBZX
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) August 14, 2025
लाल किले से PM मोदी का पाक को कड़ा संदेश: परमाणु धमकियों को अब नहीं सहेंगे
जितना बोलेगा, उतना मारूंगा! - दरोगा ने खोया आपा, युवक को जड़े थप्पड़, पुलिस ने लिया एक्शन
वार 2 के अंत में बॉबी देओल की एंट्री ने मचाई सनसनी, दर्शक हुए हैरान!
मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करने पर पूजा पाल समाजवादी पार्टी से निष्कासित, बयान पर कायम
सड़क पर मौत से जूझ रहे कोआला को शख्स ने बचाया, फिर लगाई प्यार भरी डांट!
ये मेरी समझ के बाहर... NDA से अलग होने की बात और PM मोदी पर चिराग पासवान का बड़ा बयान
नन्हे कुत्ते की प्यारी हरकतों ने जीता लाखों का दिल, हर कोई कह रहा Aww So Cute!
लाल किले से दहाड़े पीएम मोदी: खून और पानी साथ नहीं, अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत!
धीरेंद्र शास्त्री की विंटेज कार सवारी: वायरल वीडियो पर उमड़ी प्रतिक्रियाएं
क्या खेसारी लाल यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? तेजस्वी से मुलाकात, SIR पर दिया बड़ा बयान