15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया।
लगातार 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराते हुए, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने यह तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे।
पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते को अन्यायपूर्ण और एकतरफा बताते हुए कहा कि भारत की नदियों का पानी दुश्मनों के खेत सींच रहा है, जबकि देश के किसान प्यासे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रहित में ऐसा कोई समझौता मंजूर नहीं है, जिसमें भारत के किसानों का हक मारा जाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आए आतंकियों द्वारा किए गए कत्लेआम का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति थी।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि भारत अब परमाणु धमकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हुई तबाही के रोज नए खुलासे हो रहे हैं। भारत ने अब एक न्यू नॉर्मल स्थापित किया है, जिसके तहत आतंक और आतंकियों को ताकत देने वालों को अलग-अलग नहीं माना जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर दुश्मन भविष्य में भी ऐसी कोशिशें जारी रखते हैं, तो हमारे सशस्त्र बल अपनी शर्तों पर लक्ष्य तय करेंगे और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में वीर सैनिकों द्वारा दुश्मनों को दी गई सजा की सराहना की।
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे। देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना अन्यायपूर्ण है, कितना एकतरफा है। भारत की नदियों से निकलता पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है। मेरे देश के किसान और धरती पानी के बिना… pic.twitter.com/nKetQ7LuS5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली नेपाल की टीम एशिया कप से क्यों बाहर?
लाल चौक पर लहराता तिरंगा: कौन हैं बलबीर सिंह, सालों से कर रहे हैं ये काम?
शोक में डूबा क्रिकेट जगत, माही के प्रशंसक का दुखद निधन
जितना बोलेगा, उतना मारूंगा! - दरोगा ने खोया आपा, युवक को जड़े थप्पड़, पुलिस ने लिया एक्शन
ट्रेन के AC डक्ट में मिली शराब की बोतलें, ठंडी हवा न आने की शिकायत पर खुली पोल
15 अगस्त को क्रिकेट जगत में शोक, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का निधन
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ज़हर उगलने के बीच, अमेरिका ने भेजी बधाई; सुपर पावर ने की तारीफ
हरदोई: थाने में लगा ताला, दरोगा जी बोले आज छुट्टी है! , ऑडियो वायरल
कांग्रेस ने करवाए भारत के दो टुकड़े, हिंदुओं और मुसलमानों को बांटा: अनिल विज
RSS का नाम सुनकर अखिलेश यादव हुए नाराज़, लगाए गंभीर आरोप