गरीबी इंसान को क्या-क्या करने पर मजबूर कर देती है, इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. एक व्यक्ति को बोरे में सोते हुए देखकर लोग उसे मरा हुआ समझ बैठे और पुलिस व एम्बुलेंस को बुला लिया.
वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक शख्स सड़क किनारे बोरे के अंदर सोया हुआ दिखाई देता है. बोरे में लिपटे उस रहस्यमय इंसान को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने लाश को फेंक दिया हो.
राहगीरों ने भी यही सोचा और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस और एम्बुलेंस को मौके पर बुलाना पड़ा.
जब पुलिस जांच कर रही थी और लोग चिंता में डूबे हुए थे, तभी अचानक बोरे में हलचल हुई. सबकी निगाहें उस ओर टिक गईं और फिर बोरे के अंदर से वो शख्स उठ बैठा.
उसने आराम से अपना बोरा उठाया और बड़बड़ाते हुए कहा, तुम लोग ठीक से सोने भी नहीं देते. और वह वहां से चला गया. एक पल में तनाव का माहौल हंसी-ठहाकों में बदल गया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, कितने तेजस्वी लोग हैं, पहले लाश समझ लिया, पुलिस-एम्बुलेंस बुला ली और फिर आदमी उठकर बोला सोने भी नहीं देते.
वीडियो को अब तक 1 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आगे से ऐसी नौबत आए तो पहले पत्थर मारकर ट्रायल कर लेना. दूसरे ने लिखा, गरीब आदमी मच्छरों से बचने के लिए बोरे में पैक होकर सो गया था.
कुछ यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो पुराना है, लेकिन इसका मजेदार असर अभी भी बरकरार है.
कितने तेजस्वी लोग हैं 😁
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) August 12, 2025
लोग इकठ्ठा हों गए पुलिस भी आ गई सब सोच में पड गये किसी ने कोई लाश फेंक दी है पुलिस भी अपने काम में लग गई एम्बुलेंस को भी फोन करके बुला लिया जब शोर ज्यादा होने लगा तो आदमी उठकर चल पड़ा और बोला तुम लोग ठीक से सोने भी नहीं देते बताओ गलती किसकी हैं। pic.twitter.com/BtBYaOLIr2
ऑपरेशन सिंदूर: सेना की मदद करने वाले सरपंच को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले का न्यौता!
तुर्की आइसक्रीम विक्रेता पर पेलेट गन से हमला, आपा खोकर ग्राहक को दौड़ाया!
NDA सांसद वीणा देवी के पास दो वोटर आईडी, तेजस्वी यादव ने उठाए SIR पर सवाल
अलास्का में पुतिन-ट्रंप मुलाकात का भारत ने किया स्वागत, कहा - यह युद्ध का युग नहीं
कालकाजी में कहर: पिता की मौत, बेटी जिंदगी के लिए संघर्ष!
वॉर 2: क्या कियारा आडवानी ने फिल्म में सिर्फ ग्लैमर का तड़का लगाया? जानिए पूरी समीक्षा
जम्मू-कश्मीर: बादल फटा, दर्शन कर लौटे श्रद्धालु बोले- हम तो आ गए, लेकिन अभी भी कई लापता
मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करने पर पूजा पाल समाजवादी पार्टी से निष्कासित, बयान पर कायम
किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 12 लोगों की मौत की आशंका
योगी की तारीफ़ बनी अखिलेश की नाराज़गी, पूजा पाल निष्कासित, क्या जाएगी सदस्यता?