गुजरात के बनासकांठा जिले का जलोया गांव, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है, इन दिनों चर्चा में है. इसे भारत का आखिरी गांव भी कहा जाता है.
इस गांव के सरपंच, थानाभाई डोडिया, को 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली के लाल किले में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.
यह सम्मान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की मदद करने के लिए दिया जा रहा है, जो उनके लिए एक ऐसी अप्रत्याशित उपलब्धि है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
सरपंच थानाभाई डोडिया ने गर्व से कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में लाल किले पर विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है. उन्होंने भारत सरकार, गुजरात सरकार और सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर बसे आखिरी गांव के सरपंच के रूप में उन्हें यह पहला सम्मान मिला है.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जलोया गांव ने सेना का भरपूर साथ दिया. डोडिया ने बताया कि जब सेना को मशीनों की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने अपनी मशीनें दीं, और जब मजदूरों की जरूरत हुई, तो गांव वाले आगे आए.
उन्होंने कहा कि इस मदद की वजह से उन्हें यह सम्मान मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि गांव का सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ बहुत अच्छा तालमेल है. ऑपरेशन सिंदूर के समय BSF हर वक्त गांव के संपर्क में थी. हम मिलकर योजना बनाते हैं और साथ काम करते हैं. गांव वालों ने हमेशा BSF की मदद की, और उन्होंने भी हमारा बहुत साथ दिया.
#WATCH | Banaskantha, Gujarat | On being invited as a special guest at the Independence Day celebrations, Sarpanch of Jaloya village, Thanabhai Dodia, says, I have been invited as a special guest at the Independence Day celebrations. I am thankful to the governments of Gujarat… pic.twitter.com/s8QlEJWZi5
— ANI (@ANI) August 13, 2025
मेट्रो में टक्कर, थप्पड़ और फिर बदला! वायरल वीडियो देख लोग हैरान
क्रिकेटर रोहित शर्मा बने डांसर, पत्नी रितिका संग स्टेज पर लगाए ठुमके!
योगी की तारीफ पर अखिलेश का एक्शन: पूजा पाल सपा से निष्कासित!
क्या एशिया कप 2025 का होगा बहिष्कार? भारत और पाकिस्तान पहले भी कर चुके हैं इनकार
कौन हैं आनंदमयी बजाज? 22 साल की उम्र में संभालेंगी 2.5 अरब डॉलर की कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी
अर्जुन तेंदुलकर ने की सानिया चंडोक से सगाई, सचिन के घर बजेगी शहनाई!
तुर्की आइसक्रीम विक्रेता पर पेलेट गन से हमला, आपा खोकर ग्राहक को दौड़ाया!
मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करने पर पूजा पाल समाजवादी पार्टी से निष्कासित, बयान पर कायम
वीडियो: रोहित शर्मा और रितिका का डांस इंटरनेट पर वायरल, जमकर की थी तैयारी
VIDEO: बचकाने अंदाज़ में रन आउट हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ी, गुस्से में साथी पर चिल्लाया