बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सांसद वीणा देवी पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया है।
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर दस्तावेज साझा करते हुए दावा किया कि वैशाली से एलजेपी (आर) सांसद वीणा देवी के पास दो वोटर आईडी और ईपिक नंबर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मतदाता सूची में दोनों जगहों पर सांसद की उम्र में भी अंतर है।
तेजस्वी यादव के अनुसार, सांसद वीणा देवी के पास दो अलग-अलग ईपिक आईडी UTO1134543 और GSB1037894 हैं। उनका कहना है कि सांसद के दो अलग-अलग जिलों और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो अलग-अलग वोट हैं। साथ ही, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी उनके नाम दर्ज हैं।
तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि सांसद ने बिहार में SIR में दो अलग-अलग फॉर्म कैसे भरे होंगे। उन्होंने जो दस्तावेज दिखाए हैं, उनमें एक जगह वीणा देवी की उम्र 54 साल है, जबकि दूसरी जगह 55 साल।
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए पूछा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग-अलग ईपिक आईडी, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और उम्र के साथ दो अलग-अलग वोट कैसे बन गए?
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की मेयर और बीजेपी नेता निर्मला देवी पर भी दो ईपिक नंबर रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि निर्मला देवी के दो देवरों के पास भी दो अलग-अलग ईपिक नंबर हैं।
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि अब गुजराती भी बिहार के वोटर बन रहे हैं और बीजेपी नेता भीखूभाई दलसानिया को पटना का वोटर बनने का उदाहरण दिया था। उन्होंने कहा था कि दलसानिया ने गुजरात की वोटर लिस्ट से अपना नाम कटवा लिया था, लेकिन चुनाव हुए पांच साल भी नहीं हुए हैं।
*देर रात्रि 𝐍𝐃𝐀 सांसद वीणा देवी के मतदाता सूची में फर्जीवाडे से संबंधित एक और खुलासा:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2025
⛔️ श्रीमती वीणा देवी जी वैशाली से 𝐍𝐃𝐀 की सांसद है।
⛔️ इनके पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है।
⛔️ इनके दो अलग-अलग जिलों के… pic.twitter.com/h4HVUiXDpd
वॉर 2 में बॉबी देओल का रहस्यमय धमाका: अल्फा और वो बच्ची कौन है?
पिज्जा कैफे में गर्लफ्रेंड संग बैठे लड़के की भाइयों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
ऑपरेशन सिंदूर: सेना की मदद करने वाले सरपंच को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले का न्यौता!
ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने मचाया धमाल, क्या कमाएगी 1000 करोड़?
VIDEO: रोहित शर्मा का स्टेज पर धमाल, डांस मूव्स देख बॉलीवुड भी हैरान!
ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलाम: वायुसेना के अधिकारियों को सर्वोच्च सम्मान
किश्तवाड़ में फटा बादल, धरती चीरने जैसा मंजर: मचैल माता यात्रा पर गए श्रद्धालुओं पर बरसी आफत
दिल्ली में गला घोंटू गैंग का खौफ! दिनदहाड़े राह चलते युवक को लूटा, वीडियो वायरल
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका का संदेश: आतंकवाद और व्यापार में साझेदारी का संकेत
किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही की आशंका, बचाव दल रवाना