भारतीय विदेश मंत्रालय ने रूस और अमेरिका के बीच 15 अगस्त को अलास्का में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात का स्वागत किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि यह युद्ध का युग नहीं है, और भारत इस शिखर सम्मेलन का समर्थन करता है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत रूसी तेल की लगातार खरीदारी के चलते 25% अतिरिक्त टैरिफ का सामना कर सकता है।
विदेश मंत्रालय ने भारत-अमेरिका संबंधों पर भरोसा जताते हुए कहा कि दोनों देशों ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। भारत और अमेरिका एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं जो साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच मज़बूत संबंधों पर आधारित है। यह साझेदारी आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ती रहेगी।
इसके अतिरिक्त, संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास का 21वां संस्करण भी इस महीने के अंत में अलास्का में आयोजित होने की उम्मीद है। दोनों पक्ष इस महीने के अंत में कार्यकारी स्तर पर 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अमेरिकी रक्षा नीति टीम अगस्त के मध्य में भारत का दौरा करने वाली है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी, जो मूलभूत रक्षा समझौतों पर आधारित है, द्विपक्षीय साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और सभी क्षेत्रों में सहयोग मजबूत हुआ है।
यह कदम नई दिल्ली द्वारा उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज करने के बाद उठाया गया है जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने अमेरिका के साथ प्रमुख रक्षा खरीद के लिए वार्ता रोक दी है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि भारत द्वारा अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। वर्तमान प्रक्रियाओं के अनुसार खरीद के विभिन्न मामलों में प्रगति हो रही है।
#WATCH | Delhi | On the upcoming meeting between Russian President Putin and US President Trump, MEA spokesperson Randhir Jaiswal says, We welcome the understanding reached between the United States and the Russian Federation for a meeting in Alaska on 15th August...PM Modi has… pic.twitter.com/Du8YbAuFfa
— ANI (@ANI) August 14, 2025
कौन हैं रवि घई, जिनकी पोती से अर्जुन तेंदुलकर ने की सगाई?
शहीद सुरेंद्र कुमार के परिवार से मिले एयर चीफ मार्शल, ऑपरेशन सिंदूर में दी थी शहादत
पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना: डेढ़ साल के मासूम को तीन कुत्तों ने नोचा, वीडियो वायरल
राहुल गांधी की जान को खतरा: वकील का बयान वापस लेगी कांग्रेस, सुप्रिया श्रीनेत का दावा
किश्तवाड़ में बादल फटा, कई लोगों के हताहत होने की आशंका
ऑपरेशन सिंदूर: सेना की मदद करने वाले सरपंच को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले का न्यौता!
वनडे इतिहास की सर्वश्रेष्ठ 11 का ऐलान, भारत के 3 दिग्गजों को मिली जगह
वॉर 2 में बॉबी देओल का रहस्यमय धमाका: अल्फा और वो बच्ची कौन है?
क्या व्हेल ने सच में मरीन ट्रेनर को उतारा मौत के घाट? जानिए वायरल वीडियो का सच
किश्तवाड़ में मचा हाहाकार: बादल फटने से 28 की मौत, यात्रा स्थगित, रेस्क्यू जारी!