इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप को आखिरकार रिव्यू लेने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। इससे पहले, लगातार खराब रिव्यू लेने के कारण उनकी काफी चर्चा हो रही थी।
दरअसल, ओली पोप ने 14 बार बल्लेबाजों के खिलाफ रिव्यू लिया था, लेकिन भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पहली बार सफलता मिली।
जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में गस एटिंकसन ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। एटिंकसन ने यशस्वी को एलबीडब्ल्यू किया। हालांकि, गेंद पैड के नीचे लगी थी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दो आवाजें सुनाई दीं, जिससे वे भ्रमित हो गए।
खिलाड़ी अलग-अलग राय दे रहे थे। हालांकि, ओली पोप ने अपने मन की सुनी और रिव्यू लेने का फैसला किया। इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स ने भी ओली पोप के रिव्यू को देखने में दिलचस्पी दिखाई।
रिव्यू चेक के दौरान गेंद यशस्वी जायसवाल के बल्ले के पास से गुजरी, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। स्क्रीन पर तीन रेड दिखा और पोप ने रिव्यू सफल होने की खुशी जाहिर की। बेन स्टोक्स हंसते हुए नजर आए और उनकी तारीफ की।
फील्डिंग करते समय बतौर कप्तान ओली पोप का ये 14वां रिव्यू था और उनका ये पहला रिव्यू है जो सही साबित हुआ। 14 में से 12 रिव्यू असफल रहे थे और एक अंपायर कॉल रहा।
पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल एथरटन ने मुस्कुराते हुए स्काई स्पोर्ट्स से कहा, पोप ने सही फैसला किया है। उनकी नजरें हमसे बेहतर हैं। दो आवाजें थीं, लेकिन पहले पैड था। पिछली गर्मियों में स्टैंड-इन के तौर पर बेहद खराब रिव्यू के बाद उन्होंने ये सफल रिव्यू लिया।
क्रीज पर नजर जमाने के बाद गिल (21) ने गस एटकिंसन की गेंद पर गैर जरूरी रन लेने का प्रयास किया और इस तेज गेंदबाज के सटीक निशाने का शिकार बनकर पवेलियन लौटे।
भारत ने घास की मौजूदगी वाली पिच पर सुबह के सत्र में अपने सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और लोकेश राहुल के विकेट गंवाए, लेकिन लंच तक दो विकेट पर 72 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया।
सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे गस एटकिंसन ने अपने दूसरे ओवर में जायसवाल (02) को आउट किया। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि अंदर आती गेंद स्टंप्स पर लगती।
अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल (14 रन) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश में वह विकेटों पर खेल गए।
Ollie Pope 🤝 DRS
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025
🇮🇳 1️⃣0️⃣-1️⃣ pic.twitter.com/VyX4061MvH
क्या पहले दिन धमाल मचाएगी सन ऑफ सरदार 2 ? जानें अनुमानित कमाई!
सन ऑफ सरदार 2 देखकर सुनील शेट्टी हुए लोट-पोट, अजय देवगन के कॉमेडी टाइमिंग को सराहा
शुभमन गिल की नादानी: रन आउट होने पर गंभीर भी हुए खफा
गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमा रही हैं हिंदू लड़कियां : साध्वी ऋतंभरा के बयान पर बवाल, वीडियो वायरल
डेड इकोनॉमी पर ट्रंप के समर्थन से राहुल गांधी की बड़ी गलती, अपनी पार्टी में ही घिरे
हैरतअंगेज फील्डिंग: 41 साल के डिविलियर्स का आखिरी गेंद पर चमत्कार!
केकेआर में बड़ा बदलाव: कोच के बाद अब कप्तान भी बदलेगा, 23 करोड़ से ज़्यादा में होगी इस खिलाड़ी की ट्रेड!
शर्मनाक: इंडिगो फ्लाइट में यात्री ने जड़ा थप्पड़, सहमा युवक!
बिहार में गंगा का कहर: तेज़ी से बढ़ता जलस्तर, बाढ़ का खतरा मंडराया!
गला काट दोगे, तब भी जय श्रीराम नहीं बोलूंगा : शुभेंदु अधिकारी के सामने TMC कार्यकर्ता का नारा, BJP विधायक की धमकी