कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2026 के लिए भारी फेरबदल के मूड में है. हेड कोच चंद्रकांत पंडित के इस्तीफे के बाद, बॉलिंग कोच भरत अरुण भी टीम छोड़कर लखनऊ सुपर जाएंट्स से जुड़ गए हैं.
अब, केकेआर अपनी टीम के कप्तान में भी बदलाव करने की योजना बना रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से केएल राहुल को ट्रेड में लेने में रुचि दिखा रही है और उन्हें कप्तानी भी सौंप सकती है.
केएल राहुल और केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के बीच मजबूत संबंध को इस संभावित डील का मुख्य कारण माना जा रहा है. केकेआर भारतीय ओपनर केएल राहुल को ट्रेड डील के माध्यम से हासिल करना चाहता है. राहुल पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.
केकेआर ने राहुल की सेवाएं लेने में दिलचस्पी दिखाई है और उन्हें इस बारे में संकेत भी दिए हैं. हालांकि, यह ट्रेड मुश्किल हो सकता है क्योंकि 2025 सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद केकेआर के पास दिल्ली को देने के लिए कोई उपयुक्त खिलाड़ी नहीं है. 33 वर्षीय राहुल को केकेआर कप्तानी की पेशकश भी कर सकती है.
केकेआर के राहुल में दिलचस्पी लेने की एक बड़ी वजह उनके असिस्टेंट कोच और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर की मौजूदगी है. नायर बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद आईपीएल 2025 के दौरान ही केकेआर से जुड़ गए थे. भारतीय टीम के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में काम करते हुए नायर और राहुल के बीच बेहतरीन तालमेल रहा है. राहुल की व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी का श्रेय भी नायर के साथ बिताए गए समय को जाता है.
आईपीएल 2025 में केकेआर लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी. कुछ गलत फैसले, जैसे 2024 के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ना और वेंकटेश अय्यर को ₹23.75 करोड़ में लेना, टीम के लिए महंगे साबित हुए. शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली इस टीम की कप्तानी पिछले सीजन में अजिंक्य रहाणे ने की थी.
राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने ₹14 करोड़ में खरीदा था, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स से नाता तोड़ लिया था. उन्होंने खुद को साबित करते हुए 500 से ज्यादा रनों का योगदान भी दिया. अगर राहुल केकेआर से जुड़ेंगे, तो निश्चित तौर पर सबसे बड़ी रकम लेना चाहेंगे. पिछले सीजन सबसे महंगे ऋषभ पंत रहे थे, जिन्हें 27 करोड़ में एलएसजी ने खरीदा था, वहीं अगर केकेआर राहुल के लिए ट्रेड ऑफ करती है, तो जरूर उसकी रकम 23 करोड़ के पार ही होगी.
*KL Rahul is a dream player 🔥
— KKR Galaxy Of Knights (@kkrknightrider_) July 31, 2025
•Wicket kipper batter
•Captaincy option
•Highest quality batsman
•International player
•Easily score 500+ runs every season pic.twitter.com/s6G36NIJOp
ये तो आत्मघाती... शुभमन गिल के रन आउट पर गावस्कर का तीखा बयान
राहुल गांधी: डेड इकॉनमी में दस साल में कैसे हुए दस गुना अमीर?
हैरतअंगेज फील्डिंग: 41 साल के डिविलियर्स का आखिरी गेंद पर चमत्कार!
रवि किशन का संसद में समोसा विलाप: कीमत में भारी अंतर पर कानून की मांग
महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने पर योगी सरकार का एक्शन, सीओ हटाए गए
डेड इकोनॉमी पर ट्रंप के समर्थन से राहुल गांधी की बड़ी गलती, अपनी पार्टी में ही घिरे
दिल्ली से श्रीनगर जितनी दूरी: आसमान में बिजली का रिकॉर्डतोड़ धमाका, वैज्ञानिक भी दंग!
चलती ट्रेन से पुल पर कूदा लड़का, फिर जो हुआ देखकर थम जाएंगी सांसें!
हार्दिक कप्तान, अय्यर व गिल सहित अर्शदीप और वरुण एशिया कप टीम में शामिल!
जडेजा का विकेट देख लगा, सुदर्शन का ही रीप्ले चल रहा!