बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिस्टम फिर से सक्रिय हो गया है, जिसके कारण गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिनों पहले जलस्तर में कमी आई थी, लेकिन अचानक फिर एक बार गंगा उफनाने लगी है।
बक्सर, पटना और भागलपुर समेत कई जिलों में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोसी सहित कई प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
बक्सर में गंगा दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंगा का जलस्तर उतार-चढ़ाव के साथ लगातार बढ़ रहा है, जिससे कछारी इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। 1 अगस्त, 2025 को गंगा का जलस्तर 59.59 मीटर था, जो चेतावनी बिंदु 60.32 मीटर के करीब है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और रामरेखा घाट का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया है।
पटना में भी गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर 49.77 मीटर दर्ज हुआ है, जो वार्निंग लेवल 49.45 मीटर से ऊपर है। गांधी घाट पर गंगा 48.54 मीटर पर बह रही है, जहां वार्निंग लेवल 47.60 मीटर है।
हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। तीनों जगह गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और सुल्तानगंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर है। यहां का जलस्तर 34.28 मीटर पाया गया है, जबकि वार्निंग लेवल 33.50 मीटर है।
गंडक का जलस्तर भी वार्निंग लेवल से ऊपर है और मनेर में सोन नदी भी चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रही है।
कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ा है। कटिहार के कुरसेला में कोसी नदी वार्निंग लेवल 29 से ऊपर बह रही है। सुपौल के वीरपुर में कोसी नदी डेंजर लेवल 74.70 से ऊपर 74.95 मीटर पर बह रही है। फिलहाल कोसी का पानी अभी स्थिर है।
*गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को जिला पदाधिकारी बक्सर, डॉ० विद्यानन्द सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से रामरेखा घाट का सुरक्षा की दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया।
— District Administration Buxar (@buxaradmin) August 1, 2025
वर्तमान में गंगा नदी का जलस्तर 59.59 मीटर है। खतरे का निशान 60.32 मीटर है। गंगा नदी का… pic.twitter.com/I2vAwfMqSE
चलती ट्रेन में यात्रियों को छड़ी मारने वाले रील वीरों को RPF ने दिखाई रियल पावर !
गावस्कर का इंग्लैंड पर हमला: उनके पास गेंदबाज नहीं, इसलिए ऐसी पिच!
ट्रम्प के इतिहास के कूड़ेदान में न समाएं विपक्षी नेता: पूर्व प्रधानमंत्री की तीखी चेतावनी
मालेगांव ब्लास्ट: क्या सीएम योगी को फंसाने की थी साजिश? पूर्व जांच अधिकारी का चौंकाने वाला खुलासा
मेसी बनाम धोनी: क्या दिसंबर में भारत में क्रिकेट खेलते दिखेंगे महान फुटबॉलर?
दिल्ली-NCR में भूकंप और केमिकल लीक की मॉक ड्रिल: आपदा से निपटने की तैयारी
पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजनीति से लिया संन्यास, कहा - टूट चुका है पॉलिटिकल सिस्टम
पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म! तारीख ही नहीं, समय भी हुआ तय
कछुए की पीठ पर कैमरा बांधा, गहरे पानी का अद्भुत नज़ारा देख लोग हैरान
ओवल में गर्माया माहौल: रूट-कृष्णा में तीखी बहस, अंपायर ने संभाला मोर्चा!