भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल गुरुवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के शिकार हुए। 21 रन बनाकर क्रीज पर जमने के बाद, गिल ने गस एटकिंसन की गेंद पर गैर-जरूरी रन लेने का प्रयास किया। एटकिंसन के सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 16 ओवर के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की।
जब ऐसा लगने लगा कि यह जोड़ी मैदान पर जम गई है, तभी एक रन चुराने के चक्कर में गिल ने अपना विकेट गंवा दिया।
सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे गस एटकिंसन ने अपने दूसरे ओवर में ही जायसवाल (02) को आउट कर दिया। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि अंदर आती गेंद स्टंप्स पर लग रही थी।
अच्छी फॉर्म में चल रहे राहुल (14 रन) आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। क्रिस वोक्स की शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश में वह विकेटों पर खेल बैठे।
इसके बाद गिल और साई के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी। लेकिन 28वें ओवर में गस एटिंकसन के खिलाफ गिल ने फुल डिलीवरी को डिफेंड किया और एक रन के लिए दौड़े।
हालांकि, दूसरी छोर पर साई पहले दौड़े और फिर गिल को वापस जाने के लिए कहा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और आधी पिच पर पहुंचे हुए गिल, जब तक वापस लौटते, तब तक एटिंकसन ने डायरेक्ट थ्रो करके शुभमन गिल को रन आउट कर दिया।
गिल के रन आउट होने पर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। कप्तान के रन आउट होकर पवेलियन लौटने से वे काफी नाराज दिखे।
गिल मौजूदा सीरीज में अब तक 743 रन बना चुके हैं और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़कर एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गावस्कर ने 1978-79 की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे।
Shubman Gill run out - a big moment in the game. pic.twitter.com/frFDGvJwEk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2025
जातिवाद और जज्बातों में उलझी धड़क 2 : क्या लोगों का दिल जीत पाई सिद्धांत-तृप्ति की फिल्म?
वाह! चलती ट्रेन से कूदकर पुल पर दौड़ा लड़का, बॉलीवुड भी रह गया दंग!
BSNL का धमाका: ₹1 में 30 दिन, 2GB डेटा प्रतिदिन!
रस्सी से बंधे अजगर को बाइक पर घसीटने वाले युवक का वीडियो वायरल
SSC प्रदर्शन: पुलिस की लाठियां, टूटे हाथ, सड़कों पर घसीटे गए! क्या हैं छात्रों और शिक्षकों की मांगें?
चीन की दो टूक: अमेरिका खुद रूस से व्यापार करे, दूसरों पर दबाव क्यों?
सात गोली, बिगड़ा चेहरा, फिर उठक-बैठक! कौन है ये IAS अधिकारी?
हार्दिक कप्तान, अय्यर व गिल सहित अर्शदीप और वरुण एशिया कप टीम में शामिल!
13 रिव्यू में धोखा खाने के बाद ओली पोप को मिली सफलता, बेन स्टोक्स ने भी लिए मजे
मंत्री के चचेरे भाई ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार!