सुनील, एक युवक, सड़क हादसे का शिकार हुआ। उसे गंभीर चोटें आईं और परिजन उसे लेकर मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज पहुंचे। अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर सो रहे थे। इलाज शुरू होने में घंटों लग गए। सुनील जिंदगी की जंग हार गया।
परिजनों के मुताबिक, सुनील को रात 1 बजे अस्पताल लाया गया। स्टाफ से गुहार लगाई गई, पर डॉक्टर गहरी नींद में थे। स्ट्रेचर पर ही सुनील तड़पता रहा। दो घंटे बाद भी इलाज शुरू नहीं हो पाया।
इमरजेंसी वार्ड में दो जूनियर डॉक्टर तैनात थे। परिजनों का आरोप है कि जगाने पर वे बदतमीजी करने लगे। नर्सिंग स्टाफ ने भी मदद से इनकार कर दिया। यह लापरवाही सरकारी अस्पतालों की लचर व्यवस्था का सबूत है।
सुनील की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल था। अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। अन्य मरीजों के परिजन भी स्टाफ के रवैये से नाराज थे।
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। LLRM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रविकांत ने दो जूनियर डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है।
घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। सवाल यह है कि अगर VIP मरीज होता, तो क्या तब भी डॉक्टर सोते रहते?
LLRM मेडिकल कॉलेज में पहले भी लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं। कभी ऑपरेशन के दौरान बिजली गुल हो जाती है, तो कभी मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया जाता है।
वकीलों के अनुसार, यह लापरवाही IPC की धारा 304A के अंतर्गत आती है। दोषियों को सजा हो सकती है। परिजन चाहें तो कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय को LLRM मेडिकल कॉलेज में ऑडिट कराना चाहिए। इमरजेंसी विभाग में सीसीटीवी निगरानी और बायोमेट्रिक अटेंडेंस लागू हो। रात के समय डॉक्टरों की निगरानी टीम तैनात की जाए। मरीजों के लिए फीडबैक और शिकायत पोर्टल सक्रिय किया जाए।
*सोते रहे डॉक्टर मर गया सुनील!#मेरठ में पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े मेडिकल सेंटर LLRM मेडिकल कॉलेज में हादसे में घायल सुनील तड़प तड़प कर मर गया और डॉक्टर सोते रहे
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) July 28, 2025
आधी रात को इमरजेंसी में पहुंच सुनील को इलाज नसीब नहीं हुआ. अब मेडिकल प्रशासन ने दो जूनियर डॉक्टर सस्पेंड किए हैं pic.twitter.com/NCTv6y6JBE
देरी से पहुंचे भारतीय बल्लेबाज, हुए टाइम आउट !
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
आतंकियों की बहन कहने पर SC ने BJP मंत्री को सुनाई खरी-खोटी!
भारत-इंग्लैंड टेस्ट ड्रॉ: WTC अंक तालिका में टीम इंडिया की स्थिति!
ब्रेक की जगह एक्सीलेटर: बरेली के होटल रमाडा में कार ने तोड़ा कांच, रिसेप्शन तक मची तबाही!
पानी और खून साथ नहीं बहेगा, फिर भी क्रिकेट? ओवैसी का सरकार पर सीधा हमला
ऑपरेशन सिंदूर: जयशंकर को टोकने पर विपक्ष पर अमित शाह का फूटा गुस्सा, कहा - इसलिए वहां बैठे हैं और 20 साल तक वहीं रहेंगे
ऑपरेशन महादेव: लश्कर कमांडर हाशिम मूसा ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
तो फिर आपने रोका क्यों? - राजनाथ सिंह के जवाब पर राहुल गांधी का तीखा सवाल
ऋषभ पंत का बड़ा अपडेट: जब फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा...