भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच बचाया.
शुरुआत में 0-2 से पिछड़ने के बाद, शुभमन गिल की कंपनी ने अपनी दूसरी पारी में बेहतरीन वापसी की. इंग्लैंड के पहली पारी के 669 रनों के जवाब में भारत ने 4 विकेट पर 425 रन बनाए.
गिल, रवींद्र जडेजा, और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़े, जिसके बाद दोनों टीमों ने आखिरी दिन आखिरी सत्र में हाथ मिला लिया. सुंदर ने हैरी ब्रूक की गेंद पर अपना शतक पूरा करते ही आधिकारिक रूप से मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.
भारत अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. आखिरी मुकाबला द ओवल में 31 जुलाई से शुरू होगा, जिस पर सभी की निगाहें होंगी.
इस मैच के नतीजे का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भारत और इंग्लैंड की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा. मेजबान टीम तीसरे स्थान पर बनी रही, जबकि मेहमान टीम चौथे स्थान पर.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा चार मैच खेले हैं.
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ऊपर है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन में से तीनों मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 100 है.
श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जिसने दो में एक मैच में बांग्लादेश को हराया है और एक मैच ड्रॉ खेला है. इसका अंक प्रतिशत 66.67 है.
इंग्लैंड 54.17 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है और भारत 33.33 अंक प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर बांग्लादेश और छठे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीमें हैं.
केएल राहुल (230 गेंदों पर 90 रन), गिल (238 गेंदों पर 103 रन), रवींद्र जडेजा (185 गेंदों पर नाबाद 107 रन) और वाशिंगटन सुंदर (206 गेंदों पर नाबाद 101 रन) जैसे भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया. वे एक ही टेस्ट में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले चौथे इंग्लैंड क्रिकेटर बन गए. उन्होंने शनिवार को 141 रन बनाए थे, जबकि भारत की पहली पारी में उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
स्टोक्स अब टेस्ट इतिहास में केवल तीसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 7,000 टेस्ट रन बनाए हैं और 200 विकेट लिए हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर गारफील्ड सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ही हैं.
इंग्लैंड के जो रूट ने भी 150 रन बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया. यह उनका 38वां शतक है.
A look at where the sides are placed in the #WTC27 standings following the draw in Manchester 👀 pic.twitter.com/Cm8SEZuyWO
— ICC (@ICC) July 27, 2025
पटना जलमग्न: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाके डूबे
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले विपक्ष का हंगामा, लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
मुझे देवर जान से... कांस्टेबल पत्नी का आत्महत्या, वीडियो में ससुराल का काला चिट्ठा!
सवाल खत्म! पहलगाम हमले के गुनहगार 96 दिन बाद ढेर, 26 मौतों के जख्म पर मरहम
भारत-इंग्लैंड टेस्ट ड्रॉ: WTC अंक तालिका में टीम इंडिया की स्थिति!
जडेजा-सुंदर ने पलटा पासा, स्टोक्स का प्रस्ताव ठुकराया, ब्रूक को किया अनदेखा!
इनके घर से कोई फौजी... गांगुली के भारत-पाक मैच पर बयान से मचा बवाल
फल खरीद रही महिलाओं पर सांड का हमला, पलटा ठेला, मची भगदड़!
साहब! 15 साल से वही कार... फैन की बात सुन चौंके गहलोत!
बेन स्टोक्स ने जडेजा और वाशिंगटन से हाथ न मिलाने के वायरल वीडियो का सच बताया