राजस्थान के झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात के दौरान वसुंधरा राजे भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, मैं आप लोगों का दर्द महसूस कर सकती हूं, क्योंकि मैं भी एक मां हूं। मैं समझ सकती हूं कि एक मां अपनी संतान को कैसे पाल-पोसकर बड़ा करती है।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा दर्द है जिसकी कोई सीमा नहीं है। माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के सपने देखते हैं, सोचते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होकर क्या बनेगा। यह हादसा उन सपनों का अंत है जो माता-पिता और उन बच्चों ने देखे थे।
राजे ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन परिवारों के घर कच्चे हैं, इन्हें किसी भी सरकारी योजना के तहत जल्द से जल्द पक्का कराया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इन परिवारों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
पीपलोदी स्थित सरकारी स्कूल में 7 बच्चों की मौत से आहत परिवारों से मुलाकात करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि यह ऐसी घटना है जिसने उन्हें अंदर तक हिला दिया है। भाई-बहन कान्हा और मीना की असामयिक मौत से आहत परिवार की चीखें सुनकर राजे अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उस परिवार के दोनों बच्चे इस हादसे में चल बसे।
परिजनों ने कहा कि घर के चिराग ही बुझ गए, अब हम जी कर क्या करेंगे? यह सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक गोविन्द रानीपुरिया, कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी अमित कुमार, जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिले के प्रभारी रवि जैन को निर्देश दिए कि मृतक के परिजनों को किसी भी सरकारी योजना में पक्के आवास बनवाएं। इसके बाद वे मनोहर थाना पहुंचीं, जहां राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में अपना इलाज करवा रहे घायलों से मिलीं।
वसुंधरा राजे ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि उनके इलाज में जरा भी कोताही न बरती जाए। इस स्कूल हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 27 बच्चे घायल हुए हैं।
*#WATCH | Former Rajasthan CM and senior BJP leader Vasundhara Raje says, 7 school children died. Around 27 children are injured. As soon as we came to know, we were stunned. We immediately left from Delhi and came here directly. I think Education Department of the state should… https://t.co/x4gDZkDUyi pic.twitter.com/FNmH4vhPWS
— ANI (@ANI) July 25, 2025
कोबरा का कहर: बिस्तर पर सो रहे पिता-पुत्री को काटा, दोनों की मौत
आईएमडी का तिहरा अलर्ट: तीन राज्यों में रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने चेतावनी दी
चलती ट्रेन से लटककर चोर ने लगाई मौत की छलांग !
रोहित-विराट के बाद अब वेदा कृष्णमूर्ति ने तोड़ा फैंस का दिल, 32 की उम्र में लिया संन्यास
ट्रम्प का टैरिफ हमला: 200 और टैरिफ पत्र भेजने की तैयारी, भारत पर सस्पेंस बरकरार!
7 मासूमों की जलती चिताएं: झालावाड़ में मातम का मंज़र
वायरल वीडियो: बेटे-बहू की बातें सुन सास का ठनका माथा, लोग बोले- मॉम डबल मीनिंग में एक्सपर्ट !
मुजफ्फरनगर: नाबालिग दलित लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार पर खौलता तेल फेंका
सड़क किनारे दिखा विशाल जटायु , उमड़ी देखने वालों की भीड़!
82 साल पुराना 5वीं कक्षा का प्रश्न पत्र वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश!