मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। पहले ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए हैं।
मैच के तीसरे दिन बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। वह 66 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उन्हें दर्द महसूस हुआ।
स्टोक्स को दौड़ते समय लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे उनकी तकलीफ साफ नजर आ रही थी। उन्हें 108वें ओवर में पहली बार दिक्कत हुई थी, जब वह अपनी पिंडली पकड़े हुए थे। इंग्लैंड के फिजियोथेरेपिस्ट ने 115वें ओवर में उनका इलाज भी किया, लेकिन दर्द असहनीय होने पर उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
स्टोक्स को पहले भी हैमस्ट्रिंग की समस्या रही है और वह इस साल की शुरुआत में इसी तरह की चोट से उबरने के लिए टीम से बाहर थे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अनुसार, स्टोक्स को बाएं पैर में क्रैम्प्स के चलते तकलीफ है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि उनकी समस्या ज्यादा गंभीर नहीं होगी। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि वह बिना किसी सहारे के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जिससे चोट के गंभीर न होने की उम्मीद है।
स्टोक्स ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 116 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे।
मैच की बात करें तो भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 500 का स्कोर पार कर लिया है। जो रूट ने 150 रन की शानदार पारी खेली। जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप ने भी अर्धशतक बनाए। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 528/6 था, लियाम डॉसन (16*) और क्रिस वोक्स (4*) क्रीज पर थे।
Today is the first time Ben Stokes has retired hurt in international cricket 😕 pic.twitter.com/VUGwvZA48C
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 25, 2025
ओवल टेस्ट से बुमराह बाहर! गिल देंगे बचपन के यार को डेब्यू का मौका?
ईरान में आतंक: जैश अल-अदल कितना खतरनाक, पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?
सड़क पर शेरों का झुंड: शेरनी की हरकत से लोगों की थमी सांसें
11 छक्के, 6 चौके: RCB के बल्लेबाज टिम डेविड ने 37 गेंदों में ठोका तूफानी शतक, रचा इतिहास
82 साल पुराना 5वीं कक्षा का प्रश्न पत्र वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश!
जडेजा का फूटा गुस्सा! लाइव मैच में युवा खिलाड़ी को लगाई फटकार
जोफ्रा आर्चर की तूफानी गेंद से उड़े स्टंप, जश्न में मारी लात!
महिला क्रिकेटर संग सूर्यकुमार यादव का मस्ती भरा अंदाज, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
7 मासूमों की जलती चिताएं: झालावाड़ में मातम का मंज़र
बच्चा नहीं, ये है डांसर रोबोट: टोपी पहने किया डांस, गिरने पर भी नाचता रहा!