वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब कंगारू टीम टी20 इंटरनेशनल में भी अपना जलवा दिखा रही है।
सेंट किट्स में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टिम डेविड ने ऐसी पारी खेली जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर देश के लिए सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।
मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड ने पहले 17-17 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी। डेविड यहीं नहीं रुके। उन्होंने महज 37 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा, जिसमे 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे।
यह न सिर्फ उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक था, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी20I शतक भी बन गया।
टिम डेविड का यह शतक फुल मेंबर टीमों के खिलाफ टी20I में तीसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने भारत के अभिषेक शर्मा के हाल ही में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की। इस लिस्ट में डेविड मिलर और रोहित शर्मा 35-35 गेंदों में शतक लगाकर पहले नंबर पर हैं।
टिम डेविड की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी20 मुकाबला आसानी से जीत लिया और 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।
वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 215 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम ने सिर्फ 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। डेविड 102 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि मिचेल ओवेन ने भी 16 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई। जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/3 था, तब डेविड ने क्रीज पर आते ही आक्रमण शुरू किया और मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।
बता दें कि टिम डेविड आईपीएल 2025 में RCB के स्क्वाड में शामिल हुए थे। आरसीबी ने मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें 3 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल किया था। पिछले सीजन वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, जहां उन्हें 8.25 करोड़ रुपए मिले थे।
टिम डेविड का टीम में काफी अहम रोल रहा है। उन्होंने पूरे आईपीएल में टीम के मिडिल को संभाल कर रखा। हालांकि वह फाइनल मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने इस सीजन कुल 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 185.15 की स्ट्राइक रेट और 62.33 की औसत से 187 रन बनाए थे।
👉 Fastest ℂ𝔼ℕ𝕋𝕌ℝ𝕐 by an Australian in T20Is 🤯
— S H E K H A R⁹⁹⁹ (@crazyfancric30) July 26, 2025
Tim David 𝘮𝘶𝘴𝘤𝘭𝘦𝘥 his way into history books with a whirlwind 𝟭𝟬𝟮* 𝗼𝗳𝗳 𝗷𝘂𝘀𝘁 𝟯𝟳 𝗯𝗮𝗹𝗹𝘀🔥#AUSVSWI #T20Cricket #timdevid #crickettwitter pic.twitter.com/6JMoPdiqOh
वॉर 2 के ट्रेलर ने यूट्यूब पर बनाया रिकार्ड, एक दिन में 3 करोड़ लोगों ने देखा
भारतीय स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बनाए 1704 रन
भारत को दोहरा झटका: बुमराह भी हुए चोटिल, पंत के बाद एक और मुश्किल!
ऐसे तो यूरोप खत्म हो जाएगा... ट्रंप ने यूरोपीय देशों को अप्रवासन पर दी कड़ी चेतावनी
सड़क किनारे दिखा विशाल जटायु , उमड़ी देखने वालों की भीड़!
रवि किशन, सुले और निशिकांत दुबे सहित 17 सांसद संसद रत्न से सम्मानित
लंबे बालों ने बचाई जान: वायरल वीडियो में दिखी हैरान कर देने वाली घटना
राहुल गांधी ठीक रास्ते पर हैं, लेकिन... , जीतन राम मांझी ने दी बड़ी सलाह
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, एशियाई बल्लेबाजों में बने नंबर वन
बच्चा नहीं, ये है डांसर रोबोट: टोपी पहने किया डांस, गिरने पर भी नाचता रहा!