इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पकड़ कमजोर होती दिख रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक, इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 544 रन बनाकर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
इसी दौरान, भारतीय खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लंगड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट बुमराह के लिए अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने पहली पारी में 28 ओवर डाले, जिसमें 95 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. हाल ही में चोट से उबरे इस तेज गेंदबाज को तीसरे दिन फिर से फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते देखा गया.
वायरल वीडियो में बुमराह ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते समय परेशानी में दिख रहे हैं. सीढ़ियों पर चढ़ते समय उन्होंने घुटनों पर हाथ रखकर कुछ देर आराम किया, जिसके बाद वे हिम्मत जुटाकर ऊपर चढ़े. वे लंगड़ा रहे थे और टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और अन्य सहायक कोच उनके साथ थे.
खबरों के अनुसार, बुमराह को यह चौथा टेस्ट खेलना नहीं था. टीम इंडिया उन्हें पांच मैचों की श्रृंखला में एक टेस्ट के ब्रेक के बाद खिलाने वाली थी. कमर की चोट से उबरने के बाद, उन्हें केवल तीन मैचों में खेलना था.
हालांकि, 1-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए सीरीज दांव पर लगी थी. इसी वजह से जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. अब देखना यह है कि मैच के चौथे दिन वे गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं.
#ENGvsIND #JaspritBumrah 😭 pic.twitter.com/ljhGeIInox
— 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐢𝐪𝐮𝐞 (@Jerseyno93) July 25, 2025
सड़क किनारे दिखा विशाल जटायु , उमड़ी देखने वालों की भीड़!
कंबोडिया और थाईलैंड युद्ध में सुलह कराने UN के साथ आया मुस्लिम देश!
रेलवे ने रचा इतिहास: हाइड्रोजन ट्रेन का सफल परीक्षण, आम ट्रेन से कैसे होगी अलग?
घुसपैठियों पर कार्रवाई से क्यों परेशान है ह्यूमन राइट्स वॉच? क्या धर्म देखकर जागते हैं मानवाधिकार के ठेकेदार ?
सिराज की गेंद से बेन स्टोक्स हुए धराशायी, दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़ा
इटली में हाईवे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
मालदीव को भारत का बड़ा तोहफा: 5000 करोड़ का लोन और 72 भारी वाहन
चलती ट्रेन में लड़की ने किया खुलेआम स्मोकिंग, किसी ने नहीं रोका!
ऊंची बिल्डिंग वाले सावधान! चप्पल ढूंढते वक्त मां की गोद से फिसलकर 12वीं मंजिल से गिरी 4 साल की मासूम
संन्यास के कगार पर खड़े खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में कप्तानी!