प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण रही, जहां दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए. भारत ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय को 72 भारी वाहन सौंपे हैं, जो उनकी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेंगे.
भारत और मालदीव के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता 4850 करोड़ रुपये की ऋण सीमा (LOC) का विस्तार है. यह ऋण मालदीव को विकास परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगा.
भारत सरकार ने मालदीव के वार्षिक ऋण चुकौती दायित्वों को भी कम किया है, जिससे मालदीव पर वित्तीय बोझ कम होगा. इसके अलावा, भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौता (IMFTA) पर बातचीत शुरू करने पर सहमति बनी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
भारत और मालदीव अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किए गए. भारत की क्रेता ऋण सुविधाओं के तहत हुलहुमाले में 3300 सामाजिक आवास इकाइयों को सौंपा गया है, जिससे लोगों को बेहतर आवास मिलेगा.
अड्डू शहर में सड़क और जल निकासी प्रणाली परियोजना का उद्घाटन किया गया, जिससे शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा. मालदीव में 6 उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी है. मालदीव, भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति और MAHASAGAR विजन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद दोस्त होने पर गर्व है.
उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव के संबंधों की जड़ें इतिहास से भी पुरानी और समुद्र जितनी गहरी हैं. जारी किए गए स्मारक डाक टिकटों में दोनों देशों की पारंपरिक नौकाओं को प्रदर्शित किया गया है, जो दर्शाता है कि हम सिर्फ पड़ोसी ही नहीं, बल्कि सह-यात्री भी हैं.
राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दो महत्वपूर्ण अवसरों के साथ हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उन्होंने कई प्रमुख क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों और तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें 565 मिलियन डॉलर का एक ऋण समझौता भी शामिल है, जिसका उपयोग प्रमुख क्षेत्रों में उनकी सरकार की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं के लिए किया जाएगा.
#WATCH | Malé, Maldives: PM Narendra Modi says, India is Maldives closest neighbour. Maldives holds an important place in India s Neighbourhood First policy and MAHASAGAR vision. India is proud of being the most trusted friend of Maldives. Be it a crisis or pandemic, India… pic.twitter.com/dCXHtvK8so
— ANI (@ANI) July 25, 2025
टाइल्स के नीचे दफ़न सच: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, 21 दिन तक करती रही गुमराह
बालकनी में चप्पल स्टैंड पर चढ़ी 3 साल की बच्ची, 12वीं मंजिल से गिरकर मौत
वृंदावन में पति ने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा, गेस्टहाउस में हंगामा!
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, ट्रंप पछाड़कर आठवें नंबर पर
लालू परिवार में गृहयुद्ध का आगाज! तेज प्रताप ने RJD और परिवार को X पर किया अनफॉलो
सैयारा के बुखार में डूबी छात्रा: स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग, दर्दनाक मौत
लखनऊ में बारिश से राहत, गर्मी हुई काफूर, कई इलाकों में जलभराव
भारत ने कैसे जीता मालदीव का दिल: मोइज्जू ने बिछाई लाल कालीन, चीन हुआ हैरान
मालदीव को भारत का बड़ा तोहफा: 5000 करोड़ का लोन और 72 भारी वाहन
अयोध्या में मानवता शर्मसार: परिजनों ने कैंसर पीड़ित महिला को सड़क पर बेसहारा छोड़ा