दिल्ली में शनिवार को एक समारोह में 17 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार लोकसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न दलों के सांसदों को दिया गया। इन सभी सांसदों का चयन मई में ही कर लिया गया था।
संसद रत्न पाने वालों में प्रमुख नाम भाजपा सांसद रवि किशन और निशिकांत दुबे, तथा NCP (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले के हैं। महाराष्ट्र के सबसे अधिक 7 सांसदों को यह सम्मान मिला है, जिनमें भाजपा, NCP (शरद पवार), कांग्रेस, और शिवसेना के सांसद शामिल हैं। इन सभी सांसदों ने 16वीं लोकसभा के बाद से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
किस पार्टी से कितने सांसद सम्मानित:
विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार:
संसद रत्न में अलग-अलग श्रेणियों में अवार्ड दिए जाते हैं। 4 सांसदों को स्पेशल ज्यूरी अवार्ड मिला है, जिनमें BJP के भर्तृहरि महताब, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के एनके प्रेमचंद्रन, NCP (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने शामिल हैं।
समिति श्रेणी में, भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी स्थायी समिति और डॉ. चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) की अध्यक्षता वाली कृषि संबंधी स्थायी समिति को उनकी रिपोर्टों की गुणवत्ता और विधायी निगरानी में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कौन करता है सांसदों का चयन:
संसद रत्न प्राइम पॉइंट फाउंडेशन की ओर से उन सांसदों को दिया जाता है जो संसद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विजेताओं का चयन एक जूरी के सदस्य संसद में उनके किए गए कार्यों के आधार पर करते हैं। जूरी की कमेटी की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने की थी। संसद रत्न पुरस्कार की शुरुआत 2010 में हुई थी।
आज नई दिल्ली में 15वें संसद रत्न पुरस्कार समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर माननीय सांसद एवं जूरी समिति के सह-अध्यक्ष श्री @BhartruhariM जी; संसद रत्न पुरस्कार समिति के संस्थापक एवं चेयरमैन श्री के. श्रीनिवासन जी; राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री @ahir_hansraj… pic.twitter.com/uEbN6qib9t
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 26, 2025
आखिरी ओवर का रोमांच: हेनरी के कमाल से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराया!
ऐसे तो यूरोप खत्म हो जाएगा... ट्रंप ने यूरोपीय देशों को अप्रवासन पर दी कड़ी चेतावनी
झारखंड के सीएम फिर जाएंगे जेल, राहुल गांधी महामूर्ख : निशिकांत दुबे का तीखा हमला
ईरान में आतंक: जैश अल-अदल कितना खतरनाक, पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन?
बिहार कांग्रेस में चुनाव की तैयारी: माकन बने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष, प्रतापगढ़ी को मिली अहम जिम्मेदारी
कर्नाटक चुनाव में धांधली! क्या सबूतों से घिरेगा चुनाव आयोग?
डोगेश का इंसाफ! ना तारीख, ना सुनवाई, कुत्ते ने किया तुरंत फैसला - वीडियो वायरल
या तो मरूंगा, या मारूंगा : वॉर 2 का ट्रेलर जारी, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की महा-जंग!
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, एशियाई बल्लेबाजों में बने नंबर वन
केवल भौंकना काफ़ी नहीं, कमाना भी पड़ता है! ट्रैफिक पुलिस का सहायक बना डॉगेश!