कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों के बाद, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी कर्नाटक चुनाव में गड़बड़ी होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि शहरी क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डाले गए थे.
शिवकुमार ने कहा कि बिना किसी उचित दस्तावेज के विभिन्न स्थानों से वोट ट्रांसफर किए गए. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लीगल टीम ने मध्य प्रदेश में एक केस स्टडी की थी, जिसमें फर्जी वोटिंग के सबूत मिले थे.
उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मामले में चुनाव आयोग को सबूत सौंपेंगे, भले ही आयोग उनकी बात सुने या न सुने. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को जनता के सामने भी रखेंगे.
राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया था कि कांग्रेस के पास इस बात के 100 प्रतिशत ठोस सबूत हैं कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में धोखाधड़ी की अनुमति दी थी. उन्होंने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इससे बच नहीं पाएगा, क्योंकि कांग्रेस उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यदि चुनाव याचिका दायर की गई है, तो उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करें. यदि नहीं, तो अब निराधार आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं? आयोग ने यह भी कहा कि कर्नाटक लोकसभा 2024 की मतदाता सूची के संबंध में, कर्नाटक के डीएम/सीईओ के पास एक भी अपील दायर नहीं की गई थी, जो कांग्रेस के लिए उपलब्ध एक वैध कानूनी उपाय है.
शिवकुमार का यह बयान राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बयानों के बाद सामने आया है. इससे कर्नाटक चुनाव में धांधली को लेकर विवाद और गहरा गया है. अब यह देखना होगा कि चुनाव आयोग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या कांग्रेस अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश कर पाती है.
#WATCH | Delhi | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi s statement, Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, We conducted research in many booths of Karnataka, especially in the urban sectors, where we found that votes were shifted there from various places without any proper… pic.twitter.com/jkFLpQy9x4
— ANI (@ANI) July 26, 2025
गहरी नींद में सो रही महिला पर फन फैलाकर बैठा नाग, डर से कांप उठी महिला!
बर्फ की तरह थम गईं गाड़ियां... अचानक सड़क पर दहाड़ते हुए आ धमका शेरों का झुंड, वीडियो देख कांप जाएगी रूह!
जो रूट का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूटा, बने नंबर वन!
कछुए ने पलक झपकते ही सांप को मुंह में दबोचा, हैरान हुए लोग!
1943 की 5वीं कक्षा का पेपर देख उड़े होश, एक्सपर्ट्स भी हुए हैरान!
प्लेइंग 11 में नाम नहीं, फिर भी इस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास!
क्या मैनचेस्टर टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे जसप्रीत बुमराह?
एमपी से झारखंड तक नाम बदलने की जंग! नवाब पर क्यों तनाव ?
संजय कपूर की मौत के बाद 30 हजार करोड़ की कंपनी पर किसका कंट्रोल? मां रानी तो शेयरधारक तक नहीं!
संजय कपूर की मौत स्वाभाविक नहीं, मां रानी कपूर का सनसनीखेज खुलासा!