टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोबोट लगातार नए-नए कारनामे कर रहे हैं। कभी वे घर का काम करते हैं, तो कभी गेम्स खेलते हैं, तो कभी रेस्टोरेंट में खाना परोसते हैं। अब, एक ऐसा रोबोट सामने आया है जो सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन कर रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रोबोट डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों की भीड़ के बीच, टोपी पहने यह रोबोट मजे से नाच रहा है। लेकिन, नाचते-नाचते वह लड़खड़ा जाता है और नीचे गिर जाता है।
वीडियो में रोबोट को बहुत जोश के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है। पहली नजर में वह एक टोपी पहने बच्चा या कोई दुबला-पतला इंसान लगता है। लेकिन, डांस करते-करते टोपी नीचे गिर जाती है, जिससे वह रोबोट साफ नजर आने लगता है।
डांस करते हुए रोबोट के कदम लड़खड़ा जाते हैं। जिस तरह से वह नीचे गिरा और फिर लेटते हुए हरकतें कर रहा था, उसे देखकर ऐसा लगा मानो उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया हो। लेकिन, कुछ देर बाद कंपनी के कर्मचारी उसे लेने आ जाते हैं, जिससे यह कहा जा सकता है कि उसमें कोई तकनीकी समस्या हुई थी।
यह वीडियो एक्स पर @justinboldaji के अकाउंट से साझा किया गया है। इसे देखकर लगता है कि यह रोबोट की टेस्टिंग का एक हिस्सा था, जिसमें इंसान की तरह हिलना-डुलना और डांस करना शामिल था। लेकिन, इस जांच में कंपनी फ्लॉप दिखाई दी। वीडियो में देख सकते हैं कि रोबोट के नीचे गिरने पर भी लोग उसे डांस समझ रहे होते हैं और लगातार रिकॉर्ड कर रहे होते हैं।
इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने एक्स के एआई ग्रोक से ही सवाल पूछ लिया कि क्या ये तुम ही हो? जबकि, एक यूजर ने कहा कि शायद टोपी पर संतुलन सेंसर था और टोपी के गिरने पर रोबोट का बैलेंस बिगड़ गया। कुछ यूजर्स ने इसे मिर्गी का दौरा भी बताया।
— Justin🦩Boldaji (@justinboldaji) July 24, 2025
ऑनलाइन जहर मंगवा, दही में मिलाकर पति को खिलाया; प्रेमी संग महिला ने रची हत्या की साजिश
ट्रंप की सरपंची धरी रह गई, थाईलैंड ने दिखाया आईना!
मैनपुरी: युवती को गोली मारने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 3 घंटे में पुलिस ने किया धरा!
क्या राहुल गांधी बनेंगे नए आंबेडकर? कांग्रेस नेता के बयान से मचा राजनीतिक भूचाल!
भारतीय स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बनाए 1704 रन
चलती ट्रेन से लटककर चोर ने लगाई मौत की छलांग !
सैयारा के बुखार में डूबी छात्रा: स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग, दर्दनाक मौत
कोबरा का रेस्क्यू करने पहुंचे सर्प मित्र को डसा सांप, मौत का लाइव वीडियो वायरल
दुनिया के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति, 43 साल से राज... क्या फिर जीतेंगे चुनाव?
रवि किशन, सुले और निशिकांत दुबे सहित 17 सांसद संसद रत्न से सम्मानित