ऑपरेशन सिंदूर: संसद में 16 घंटे मंथन, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता, पीएम मोदी भी दे सकते हैं वक्तव्य
News Image

संसद के निचले सदन, लोकसभा में अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा होगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लोकसभा में सोमवार को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के प्रत्युत्तर में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

रिजिजू ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में यह दोहराया गया कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फैसला लिया गया कि सोमवार (28 जुलाई) को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे तक विशेष चर्चा होगी। राज्यसभा में भी मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर चर्चा की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि विपक्ष कई मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है। लेकिन, यह तय हुआ है कि सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर ही चर्चा होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा संभव नहीं है। विपक्ष ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास जैसे कई अन्य मुद्दे भी उठाए हैं। सरकार ने विपक्ष को बताया है कि पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी, और उसके बाद अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

मानसून सत्र शुरू होने से पहले कई विपक्षी दलों, जिनमें कांग्रेस भी शामिल है, ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में चर्चा कराने का अनुरोध किया था। सरकार ने इस पर सहमति जताई थी। हालांकि, विपक्ष लगातार संसद में हंगामा कर रहा है, सदन के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। मानसून सत्र के पहले हफ्ते में केवल एक विधेयक पारित हो पाया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने सभी विपक्षी दलों से संसद की कार्यवाही में बाधा ना डालने की अपील की है। इस चर्चा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व करने की संभावना है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर वक्तव्य दे सकते हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मालदीव को भारत का बड़ा तोहफा: 5000 करोड़ का लोन और 72 भारी वाहन

Story 1

चलती ट्रेन में चोरी का आरोप, जान बचाने को दरवाजे से लटका, फिर घटी दिल दहला देने वाली घटना

Story 1

एमपी से झारखंड तक नाम बदलने की जंग! नवाब पर क्यों तनाव ?

Story 1

बाढ़ निरीक्षण के दौरान बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर

Story 1

फेमस होने की चाहत में मुसीबत! मर्सिडीज पर रील बनाना पड़ा महंगा, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Story 1

गोरखपुर कांग्रेस बैठक में चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो वायरल

Story 1

प्लेइंग 11 में नाम नहीं, फिर भी इस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास!

Story 1

कारगिल विजय दिवस से पहले पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट, अग्निवीर शहीद, दो जवान घायल

Story 1

वो बचपन से ही बोरिंग रोड पर गुंडई... : सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी का ज़बरदस्त बयान

Story 1

सैयारा के बुखार में डूबी छात्रा: स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग, दर्दनाक मौत