करुण नायर, जिन्होंने आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से निराश थे। डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के पहले तीन मैचों में मौका मिला था।
लेकिन पहले तीन टेस्ट मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नायर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। उन्होंने छह पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 131 रन बनाए, जिसके बाद अंतिम ग्यारह में बी. साई सुदर्शन को मौका मिला।
जब करुण को टीम से बाहर किया गया, तो शायद वे अंदर से टूट गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में भावुक करुण नायर को आंसू बहाते हुए देखा गया, वहीं उनके बचपन के दोस्त और स्टार क्रिकेटर केएल राहुल उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर एक क्रिकेटर के संघर्ष भरे सफर के बेहद भावनात्मक पल को बयां करती है। नायर ने इस टीम में वापसी के लिए 8 साल का लंबा इंतजार किया, लेकिन तीन मैचों में उनके संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
करुण की वापसी नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिहाज से निराशाजनक रही। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बना पाए। इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट में बरकरार रखा गया, जिसमें उन्होंने 31 और 26 रन बनाए। तीसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 40 रनों की एक झलक दिखाई, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए। लगातार कमजोर प्रदर्शन के बाद कप्तान शुभमन गिल ने चौथे टेस्ट के लिए करुण नायर को बाहर करने का फैसला किया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस फैसले के लिए शुभमन गिल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि गिल को नायर को एक और मौका देना चाहिए था। कैफ ने कहा, आज शुभमन गिल के पास मौका था कि वो करुण को उस समय समर्थन देते जब वो मुश्किल दौर में थे। उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए था। एक कप्तान के तौर पर यह मुश्किल फैसलों में सम्मान अर्जित करने का मौका था, जो गिल ने गंवा दिया।
चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए। अंशुल कम्बोज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, जबकि साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया। साई ने करुण नायर की जगह ली, वहीं शार्दुल को नितीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में जगह मिली, जो बाएं घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए। अंशुल कंबोज को चोटिल आकाश दीप की जगह मौका मिला।
फिलहाल, इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। लीड्स और लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने मुकबला जीता, तो बर्मिंघम में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत के नाम रहा था। वहीं मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की बात करें, तो भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाव, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने फिफ्टी जड़ी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं।
Karun Nair Caught Crying then KL Rahul Consoled.. probably he is talking about Retirement pic.twitter.com/MSXkRPRzz8
— 🏏 (@Crickaith) July 23, 2025
सारे भगवान याद दिला दिए , लड़की के फोन में रिकॉर्ड हुआ भयानक मंजर! वीडियो वायरल
बिल्ली समझकर तेंदुए का पीछा कर रहे थे कुत्ते, सच्चाई पता चलते ही दुम दबाकर भागे!
जो रूट बने टेस्ट में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़, सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर
देश की वोटर लिस्ट होगी नए सिरे से तैयार, पूरे भारत में चलेगा विशेष अभियान
EPFO का बड़ा फैसला: PF खाते में पैसे न होने पर भी नॉमिनी को मिलेंगे 50,000 रुपये
योगी सरकार बनाम मंत्री का अनशन! जाति की लड़ाई या पुलिस जांच पर सवाल?
मालदीव को मोदी का दोस्ती का तोहफा: ₹4,850 करोड़ का लोन और सैन्य सहायता!
बीजेपी अध्यक्ष या उपराष्ट्रपति? खट्टर ने खोला राज़, जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग!
भारत ने बनाया घातक ड्रोन, दुश्मन पर दागेगा मिसाइल!
काली पोशाक पर भड़के नीतीश, राबड़ी देवी पर साधा निशाना