उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां योगी सरकार की एक मंत्री अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. मंत्री प्रतिभा शुक्ला अकबरपुर कोतवाली में सात घंटे तक धरने पर बैठी रहीं, जिससे लखनऊ तक हलचल मच गई.
मंत्री का धरना इंस्पेक्टर सतीश सिंह को हटाने की मांग को लेकर था. उन्होंने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने उनके समर्थकों के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किया है. इस घटना ने उत्तर प्रदेश में जाति की राजनीति और प्रशासन पर दबदबे की लड़ाई को उजागर कर दिया है.
सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद एक पक्ष ने सभासद शमशाद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. दूसरे पक्ष की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर हुई. ये पांचों मंत्री प्रतिभा शुक्ला के समर्थक थे.
प्रतिभा शुक्ला का आरोप है कि इंस्पेक्टर सतीश सिंह ने दबाव में आकर उनके समर्थकों असलम, युसूफ, अबरार, यासीन और शिव पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. उन्होंने यह भी कहा कि यह समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है, बल्कि भाजपा की सरकार है जहां योगी आदित्यनाथ जात-पात से ऊपर उठकर न्याय दे रहे हैं.
इस घटना के बाद विपक्ष को योगी सरकार पर सवाल उठाने का मौका मिल गया. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर योगी सरकार को निशाने पर लिया.
हालांकि, इस विवाद के पीछे की कहानी कुछ और ही है. दरअसल, यह मामला मंत्री प्रतिभा शुक्ला और अकबरपुर से लोकसभा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के बीच राजनीतिक रंजिश का नतीजा है. प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से कहा कि ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है.
यह मामला योगी प्रशासन के खिलाफ एक मंत्री के विरोध प्रदर्शन का है या इसमें कोई और पेंच है, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है. लेकिन इस घटना ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में जाति और सत्ता की लड़ाई को उजागर कर दिया है.
प्रतिभा शुक्ला का आरोप है कि ठाकुर लॉबी उनकी अनदेखी करती है और उनके समर्थकों को प्रताड़ित किया जाता है. उन्होंने सीधे तौर पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले को निशाना बनाया है, जो ठाकुर समुदाय से हैं. प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से शिकायत करते हुए कहा कि ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है.
इस विवाद में देवेन्द्र सिंह भोले ने औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.
*#DNA | योगी का प्रशासन Vs मंत्री का अनशन ! लड़ाई जाति की या पुलिसिया जांच की?
— Zee News (@ZeeNews) July 25, 2025
यूपी में ब्राह्मण Vs ठाकुर या मंत्री Vs प्रशासन?#UttarPradesh #Kanpur #PratibhaShukla @pratyushkkhare pic.twitter.com/h4PliktKqc
7 बच्चों की जलती चिता, रोते बिलखते परिजन: झालावाड़ में तबाही का मंजर
वृंदावन में पति ने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा, गेस्टहाउस में हंगामा!
साथी कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली से रौंदकर 14 वर्षीय कांवड़िए की मौत, गुस्साई भीड़ ने वाहन फूंका
सिल्क, लेदर, चावल और केसर... अब ब्रिटेन में खूब बिकेंगी भारत की ये चीजें
काली पोशाक पर भड़के नीतीश, राबड़ी देवी पर साधा निशाना
क्लास में टीचर को धमकाने लगा बच्चा, बोला - पापा पुलिस में हैं...गोली मार देंगे!
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की हार तय! इन दो खिलाड़ियों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, गंभीर अब नहीं देंगे मौका?
सत्ता पक्ष नाली के : तेजस्वी यादव पर हमले के आरोप पर डिप्टी सीएम सिन्हा का पलटवार, वीडियो वायरल
सरज़मीं: काजोल और पृथ्वीराज का दमदार अभिनय, क्या कहानी छू पाई दिल?
कारगिल विजय दिवस से पहले पुंछ में बारूदी सुरंग विस्फोट, अग्निवीर शहीद, दो जवान घायल