तेल टैंकर बना गोतस्करी का अड्डा: गायों की कराह सुनकर खुला भयावह सच
News Image

बिलासपुर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने गोतस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है। तेल टैंकर में भरकर गोवंश की तस्करी की जा रही थी। पंजाब से सटे जिला बिलासपुर के स्वारघाट में एक्साइज विभाग और स्वारघाट पुलिस की टीम ने संयुक्त नाके के दौरान एक टैंकर को रोका।

पुलिस को देखते ही तस्कर और चालक मौके से फरार हो गए। तस्करों ने टैंकर को पीछे से काटकर दरवाजा बनाकर उसमें नौ गाय व बैल को भरा था। जिनमें से तीन गाय मृत पाई गईं, जबकि बाकी गोवंश जीवित था।

एक्साइज विभाग और पुलिस टीम कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरा बघेरी में नाका लगाए हुए थी। तभी पंजाब की ओर से आ रहे एक टैंकर को दस्तावेजों के लिए रोका गया तो भीतर से गायों के कराहने की आवाज आई। साथ ही गोवंश के खुरों की आवाजें भी सुनाई दीं।

टैंकर का चालक और परिचालक, आवाजें आने पर मौके से भाग निकले। जांच करने पर टैंकर नंबर एचआर-58-डी-4328 के भीतर नौ गोवंश मिले, जिनमें तीन मृत थे। आशंका है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई होगी, क्योंकि टैंकर में सांस लेने के लिए भी कोई जगह नहीं थी।

स्वारघाट पुलिस के थाना अधिकारी रूप सिंह पठानिया ने सभी जीवित गौवंश का स्वारघाट के पशु चिकित्सालय में उपचार करवाया है। इसके बाद उन्हें जकातखाना के गौशाला में भेज दिया गया है।

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। तस्करों ने पुलिस को धोखा देने के लिए टैंकर को पिछली ओर से काटकर उसमें दरवाजा बनाया था और उसी से पशुओं को अंदर भरा गया था।

सवाल यह है कि यह गोवंश हिमाचल में कहां ले जाया जा रहा था? पहले भी स्वारघाट क्षेत्र में पशुओं को ले जा रही जीप पकड़ी गई थी। हिमाचल से गोवंश को दूसरे राज्यों में ले जाने की घटनाएं तो सामने आती रही हैं, लेकिन यह पहली बार है कि टैंकर में इस तरह भरकर गोवंश को हिमाचल लाया जा रहा था।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

टीम से बाहर होने पर फूट-फूट कर रोए करुण नायर, केएल राहुल ने दिया सहारा

Story 1

बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले को औकात दिखाने की धमकी, योगी सरकार के मंत्री के पति का वीडियो वायरल

Story 1

IND vs ENG: सुंदर का जादू, लंच के बाद इंग्लैंड के दो विकेट गिरे

Story 1

वृंदावन में पति ने पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा, गेस्टहाउस में हंगामा!

Story 1

काली पोशाक पर भड़के नीतीश, राबड़ी देवी पर साधा निशाना

Story 1

जो रूट का महारिकॉर्ड : सचिन-पोंटिंग के बाद टेस्ट इतिहास में तीसरा मुकाम!

Story 1

तेजस्वी यादव को चार बार मारने की कोशिश, कौन कर रहा है? राबड़ी देवी का बड़ा आरोप!

Story 1

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की हार तय! इन दो खिलाड़ियों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, गंभीर अब नहीं देंगे मौका?

Story 1

कंबोडिया का थाईलैंड पर RM-70 वैम्पायर रॉकेट से हमला: 20 सेकंड में 40 रॉकेट दागे!

Story 1

इमारत से कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी लड़की, बालों ने बचाई जान!