नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी सांसदों के विरोध पर कहा कि चर्चा के एजेंडे पर फैसला करने के लिए 14.30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी सांसद सदन के वेल में विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के पहले दिन इस तरह विरोध करना सही नहीं है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।
लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री और सरकार के अन्य सदस्यों को सदन में बोलने की अनुमति है, लेकिन विपक्ष के सदस्यों को बोलने नहीं दिया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, मैं विपक्ष का नेता हूं, और यह मेरा अधिकार है कि मैं बोलूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। यह मोदी सरकार का एक नया दृष्टिकोण है। उन्होंने आगे कहा कि परंपरा कहती है कि अगर सरकार की ओर से लोग बोल सकते हैं, तो विपक्ष को भी बोलने की जगह दी जानी चाहिए।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो उसे विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए। अगर सरकार हर विषय पर बात करने को तैयार है तो चर्चा करे, लेकिन ये लोग नेता विपक्ष को बोलने नहीं देते, उन्होंने कहा।
VIDEO | Monsoon Session: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) says, Defence Minister, others from the government are allowed to speak, but Opposition leaders are not allowed to speak. I am the Leader of Opposition, it is my right to speak, but they don t let me speak. This… pic.twitter.com/KnsdzQ8caH
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
पानी के अंदर दिवाली! ताइवान में वैज्ञानिकों ने बनाईं चमकने वाली मछलियां
सप्ताहभर बरसेगा पानी! मुंबई में सुबह से वर्षा; रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट
मराठी बोलो या बाहर निकलो : मुंबई लोकल में भाषा विवाद, वायरल वीडियो
चलती ट्रेन में चाय पी, आई अजीब गंध, वेंडर पकड़ा तो खुला होश उड़ाने वाला राज!
मध्य प्रदेश में विकास की पोल: गर्भवती महिला को खाट पर कीचड़ में ढोकर ले जाया गया अस्पताल!
टीएमसी का आखिरी शहीद दिवस? बीजेपी नेता का ममता बनर्जी पर तीखा हमला
बाढ़ में बही रेलवे पुल की अप्रोच, 90 ट्रेनों की आवाजाही खतरे में!
मेरी दुल्हन को क्यों रुलाया? : लहंगे पर चाकू, बोला- तुझे भी काट दूंगा!
क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX पर बड़ा साइबर हमला, ₹367 करोड़ की चोरी
IND vs ENG: मैनचेस्टर में अंशुल कंबोज का डेब्यू लगभग तय, भारत ने सुलझाई सेलेक्शन की उलझन!