बाढ़ में बही रेलवे पुल की अप्रोच, 90 ट्रेनों की आवाजाही खतरे में!
News Image

कांगड़ा जिले के माजरा में चक्की दरिया में आई बाढ़ से रेलवे पुल की अप्रोच गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पुल से एक ट्रेन गुजर रही थी। माना जा रहा है कि अगर पुल गिर जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

पुल से यात्रियों से भरी ट्रेन गुजर रही थी, और उन्हें नीचे नदी में हो रही हलचल की जानकारी नहीं थी। फिलहाल पुल से ट्रेनें गुजर रही हैं, लेकिन यहां से दिनभर में गुजरने वाली 90 रेलगाड़ियों की आवाजाही कभी भी बंद हो सकती है।

पुल की अप्रोच क्षतिग्रस्त होने से इस मार्ग पर यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। समय रहते यदि अप्रोच की मरम्मत न की गई तो तीन राज्यों का रेल नेटवर्क बंद हो सकता है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए इसी पुल से ट्रेनें आवाजाही करती हैं।

जम्मू-पठानकोट, जालंधर रेलवे ट्रैक पर माजरा में चक्की दरिया की बाढ़ से पुल को नुकसान पहुंचा है। जालन्धर जम्मू रेलवे ट्रैक पर इंदौरा के पास चक्की खड्ड में जलस्तर बढ़ने से पुल के पास भूस्खलन हो गया. राहत की बात यह रही कि उसी समय रेलगाड़ी गुजर रही थी और सुरक्षित निकल गई।

अवैध खनन को भी इसका एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। रेलवे के साथ सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहना होगा।

जहां एक तरफ रेलवे पुल की अप्रोच को नुकसान पहुंचा है, वहीं दूसरी तरफ माजरा व एयरपोर्ट सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सड़क के डंगे बह गए हैं, जिससे एयरपोर्ट सहित कई पंचायतों का संपर्क फिर से कट गया है। इस सड़क पर सफर जोखिम भरा हो गया है।

समय पर मरम्मत न होने पर चक्की दरिया में पानी का तेज बहाव आने से यह सड़क पूरी तरह से बह सकती है, जिससे एयरपोर्ट तथा माजरा गांव का संपर्क हिमाचल और पठानकोट से कट सकता है। पिछले साल भी यह सड़क चक्की दरिया के पानी के तेज बहाव में बह गई थी और 4 महीने तक माजरा गांव का संपर्क पठानकोट और हिमाचल से कट गया था।

इस सड़क से माजरा गांव के साथ-साथ पंचायत सीरत, पंचायत मोटली, पंचायत डमटाल आदि की काफी आबादी रहती है।

रेलवे के उत्तरी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर के डीएम विवेक कुमार का कहना है कि रेलवे पुल सुरक्षित है और पुल को खतरा नहीं है। अप्रोच दीवार बारिश के पानी के तेज प्रवाह में गिरी है। सुरक्षा उपायों के चलते आवश्यकता पड़ने पर रेलगाड़ियां बंद हो सकती हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, राष्ट्रपति को पत्र में बताया कारण

Story 1

बीच समुद्र में जलता जहाज! 280 यात्रियों की जान खतरे में

Story 1

कौन हैं अंशुल कंबोज, रणजी के AK47 ?

Story 1

खराब सेहत या सियासत? धनखड़ के इस्तीफे पर उठते सवाल

Story 1

बिहार में बाढ़ का तांडव: कई जिले हाई अलर्ट पर!

Story 1

मैनचेस्टर की हरी पिच से बढ़ी भारतीय टीम की मुश्किलें, इंग्लैंड सीरीज जीतने को तैयार!

Story 1

मेरी दुल्हन को क्यों रुलाया? : लहंगे पर चाकू, बोला- तुझे भी काट दूंगा!

Story 1

सैयारा देखने के बाद थिएटर में फैन ने उतारी टी-शर्ट, मचा हड़कंप!

Story 1

हमार बेटा तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें नीतीश कुमार : राबड़ी देवी का चौंकाने वाला बयान

Story 1

तकलीफ बताओ, मंत्री जी के बेटे हैं : झारखंड में मंत्री पुत्र का अस्पताल निरीक्षण, मचा बवाल