सिंगरौली, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचे की बदहाली एक बार फिर उजागर हुई है। एक गर्भवती महिला को कई किलोमीटर तक खाट पर लादकर अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि गांव तक पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं थी।
यह घटना सिंगरौली जिले की है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, ग्रामीण एक गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर कीचड़ भरे रास्ते से ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने सरकार के विकास के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चितरंगी ब्लॉक के धानी ग्राम पंचायत में गुल्लू कोल नामक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। गांव में पक्की सड़क न होने के कारण, परिजनों ने उसे खाट पर लिटाया और कीचड़ और पत्थरों से भरे रास्तों से होते हुए अस्पताल पहुंचाया। यह इलाका जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां सड़क अब तक नहीं बनी है।
गनीमत रही कि समय पर अस्पताल पहुंचने पर महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। लेकिन इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब तक इस क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक क्या हर बार यही स्थिति दोहराई जाएगी?
गांव वालों का कहना है कि हर चुनाव में नेता सड़क और सुविधाओं का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब भूल जाते हैं। लोग वर्षों से विकास की राह देख रहे हैं, लेकिन बदलाव का कोई नामोनिशान नहीं।
*मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती यह तस्वीर
— Priya singh (@priyarajputlive) July 20, 2025
दरअसल सिंगरौली में एक गर्भवती महिला को खाट पर लाद अस्पताल ले जाना पड़ा, क्योंकि वहाँ ना त सड़क है और ना ही एंबुलेंस pic.twitter.com/2GG2OL08Ma
उफ़! कितना भारी है तू: हाथी ने की शख्स की पीठ पर चढ़ने की कोशिश, वायरल हुआ वीडियो
जिम में स्टाइल मारने की कोशिश पड़ी भारी, लड़की ने सिखाया सबक!
मुंबई आओ, समुंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे : राज ठाकरे का निशिकांत दुबे को करारा जवाब
मराठी बोलो, नहीं तो बाहर निकलो : मुंबई लोकल में भाषा विवाद ने पकड़ा तूल, महिलाओं में हाथापाई!
इकरा हसन कुंवारी हैं, मैं भी खूबसूरत हूं : करणी सेना नेता ने सांसद को दिया निकाह का ऑफर!
सूरत में सनसनी: मावा लेने भेजा, खुद ट्रक के नीचे कूदा, CCTV में कैद मौत!
ऋषभ पंत ने 31 सेकंड में पास किया फिटनेस टेस्ट! मैनचेस्टर में गरजेगा बल्ला?
कांवड़ियों के वेश में गुंडे, माफिया, अपराधी! - स्वामी प्रसाद मौर्य का सनसनीखेज आरोप
सीट चाहिए तो मराठी बोलो, वरना निकलो! मुंबई लोकल में भाषा पर बवाल
तेल की एक-एक बूंद का हिसाब! महिला का देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल