प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में उन्होंने 7,200 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास योजनाओं की आधारशिला रखी, जिससे चुनाव से पहले बिहार को एक बड़ा तोहफा मिला।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 12,000 लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपी और 40,000 लाभार्थियों के खातों में 160 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की।
प्रधानमंत्री ने राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) वाया भागलपुर के बीच चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश भाजपा के नेता उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं। इनमें से लगभग 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। मोतिहारी जिले में ही लगभग 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं और यह गिनती लगातार बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। उन्होंने कहा कि बिहार को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया गया, जिससे गरीबों तक कल्याणकारी योजनाएं सीधे पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि दो दशक पहले बिहार हताशा में डूबा हुआ था, विकास रुका हुआ था और गरीब का पैसा गरीब तक नहीं पहुंच रहा था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए बिहार को विकसित बनाना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में इतनी तेजी से काम इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी, तो बिहार को कम राशि मिली थी, लेकिन 2014 में केंद्र में उनकी सरकार आने के बाद उन्होंने बिहार से बदला लेने वाली राजनीति को समाप्त कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए पहले से कई गुना अधिक राशि दी है। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार गुरुग्राम, गया जी, पुणे, पटना, सूरत, संथाल परगना, जयपुर, जलपाईगुड़ी, जाजपुर, बंगलुरू और वीरभूम का विकास हुआ है, उसी प्रकार पूरे बिहार का विकास हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चंपारण की धरती है, जिसने इतिहास बनाया है और आजादी के आंदोलन में गांधी जी को नई दिशा दिखाई। उन्होंने कहा कि अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य बनाएगी। उन्होंने सभी बिहारवासियों को विकास परियोजनाओं के लिए बधाई दी।
*#WATCH | PM Narendra Modi flags off four new Amrit Bharat trains between Rajendra Nagar Terminal (Patna) to New Delhi, Bapudham Motihari to Delhi (Anand Vihar Terminal), Darbhanga to Lucknow (Gomti Nagar) and Malda Town to Lucknow (Gomti Nagar) via Bhagalpur
— ANI (@ANI) July 18, 2025
(Video source: DD… pic.twitter.com/CCqMMI5CHa
इजरायली हमले में धराशायी ईरानी न्यूज़ स्टूडियो, लाइव प्रसारण के दौरान मिसाइल गिरी!
झूठ बोलने आ रहे हैं प्रधानमंत्री : लालू का मोदी के मोतिहारी दौरे पर तंज
राजस्थान में बारिश का कहर: 23 जिलों में अलर्ट जारी, अस्पताल जलमग्न, फसलें तबाह
गुफा में मिली रूसी महिला के पति का गंभीर आरोप: बेटियों से मिलने के लिए संघर्ष!
मकान मालिक को ही उठवा लिया जाएगा... प्रधानमंत्री का RJD-कांग्रेस पर तीखा हमला
अखिलेश का नाम हिंदू-मुस्लिम से जोड़ने पर रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी अनिरुद्धाचार्य पर क्यों बरसीं?
दोहरे मापदंड नहीं चलेंगे, हम अपनी प्राथमिकताएं जानते हैं: नाटो प्रमुख को भारत का करारा जवाब
प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी से बिहार को दी 7200 करोड़ की सौगात!
ईरान में लाइव न्यूज़ के दौरान इजरायल का हमला; स्टूडियो में मची अफरातफरी, सामने आया खौफनाक वीडियो
वैभव सूर्यवंशी पर भड़के फैंस, विराट कोहली से जुड़ा है मामला; इंग्लैंड में ये हरकत पड़ गई भारी