प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को बिहार के मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि RJD और कांग्रेस के शासनकाल में गरीबों को पक्का मकान मिलना असंभव था। उन्होंने कहा कि इन दलों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, क्योंकि डर था कि कहीं मकान मालिक को ही उठवा न लिया जाए। मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि RJD वाले कभी गरीबों को पक्का घर नहीं दे सकते थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार आगे बढ़ रहा है और इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताएं और बहनें हैं। उन्होंने महिलाओं को याद दिलाया कि पहले उन्हें 10 रुपये भी छुपाकर रखने पड़ते थे, क्योंकि न तो बैंकों में उनका खाता होता था और न ही उन्हें बैंक में घुसने दिया जाता था। मोदी ने कहा कि गरीब का स्वाभिमान क्या होता है, यह वह जानते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अभियान चलाकर गरीबों के खाते खुलवाए और फिर योजनाओं का पैसा सीधे इन खातों में भेजना शुरू किया।
उन्होंने बिहार को असंभव को संभव बनाने वाली वीरों की धरती बताते हुए कहा कि बिहार ने RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त होकर असंभव को संभव बनाया है। इसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं।
प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि देश और बिहार में लखपति दीदी की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश में उन्होंने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से अब तक डेढ़ करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। बिहार में 20 लाख से ज्यादा महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है। https://t.co/Y30CIw6yKA pic.twitter.com/alFpzbzoF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
पूर्व IPS बनाम योगी आदित्यनाथ: मुख्यमंत्री पर FIR की मांग, भाषण से मचा सियासी घमासान
कोई भी बाहरी नहीं, सिर्फ परिवार करे बात : निमिषा प्रिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र
शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में प्रोफेसरों को ठहराया जिम्मेदार!
गुजरात में AAP की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी भयभीत, ED-CBI से करा रही फर्जी मुकदमे: आतिशी
चंदन मिश्रा हत्याकांड: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बंगाल से 6 गिरफ्तार
सचिन, पोंटिंग नहीं, लारा के GOAT और लीजेंड्स में चौंकाने वाले नाम!
योगी का कट्टर हिंदुत्व दांव: धर्म की आड़ में राजनीतिक चाल?
बेटे को नहीं बचा पाए गिरफ्तारी से तो चीख पड़े भूपेश बघेल, दर्द से बयां की पीड़ा
सांपों से खेलते बच्चे और बूढ़े: समस्तीपुर के मेले में 300 साल पुरानी अनोखी परंपरा
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 20 जुलाई के बाद बदलेगा मौसम