बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक IAS अधिकारी के सिर पर गमला रखते हुए दिख रहे हैं. यह घटना एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान हुई, जहां नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
वीडियो में, अधिकारी जब मुख्यमंत्री के पास आता है, तो नीतीश कुमार उसे भेंट स्वरूप एक गमला देते हैं, लेकिन उसे हाथ में देने के बजाय, उसके सिर पर रख देते हैं. अधिकारी, मुख्यमंत्री के सामने कुछ नहीं कह पाता और चुपचाप सिर पर गमला लिए वहां से निकल जाता है.
यह दृश्य देखकर मंच पर मौजूद अन्य लोग हैरान रह जाते हैं.
इस घटना के बाद, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने वीडियो को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा करते हुए नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं. RJD ने लिखा, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति! सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे है तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे है. प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही...
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच पर इस तरह का असामान्य व्यवहार किया है. इससे पहले, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़ते हुए और राष्ट्रगान के दौरान अपने मंत्रियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा गया था.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग नीतीश कुमार के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे उनकी उम्र का असर बता रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, बिहार के लाल का कैसा हो गया हाल.
एक अन्य यूजर ने लिखा, अधिकारी की कोई मान मर्यादा है या नहीं.
कुछ यूजर्स ने मुख्यमंत्री को डॉक्टर से सलाह लेने और आराम करने की सलाह दी है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे अधिकारी का सम्मान बताते हुए कहा कि यह तो उनका प्यार और लगाव है.
बहरहाल, यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और नीतीश कुमार के व्यवहार पर कई सवाल उठ रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 26, 2025
सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे है तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही… pic.twitter.com/PpxWX93B7f
शतक के बाद ऋषभ पंत का फ्रंट फ्लिप सेलिब्रेशन, स्टेडियम में मचा हड़कंप
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को झटका, खतरनाक तेज गेंदबाज हुए बाहर!
PBKS या RCB: एक जीत, सीधे IPL फाइनल में एंट्री!
आतंक के गढ़ पाकिस्तान में भूकंप! कुदरत का कहर, झटकों से कांप उठी धरती
बलिया में एक घंटे में दो मुठभेड़, दो बदमाश ढेर, तीन फरार
यूपी के 23 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, पूर्वी यूपी में येलो अलर्ट!
अगर ऑपरेशन सिंदूर 7 दिन और चलता, तो आज हम... बलोच नेता का पीएम मोदी को खुला पत्र, दुनिया अचंभित!
मैं गया था पाकिस्तान : गोगोई के बयान पर सीएम सरमा का फिर पलटवार, राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया
भारत बनाएगा दुनिया का सबसे हाइटेक लड़ाकू विमान, चीन-अमेरिका को देगा टक्कर!
असम में तत्काल प्रभाव से गन लाइसेंस लागू: हर हाथ में हथियार क्यों?