ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, जब भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी, तब देश के भीतर घात लगाए दुश्मनों ने भी भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। गुजरात एटीएस ने एक ऐसे मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसने देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की वेबसाइटों को निष्क्रिय करने का प्रयास किया। इस मामले में, जसीम शाहनवाज अंसारी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जसीम और उसका एक नाबालिग साथी, दोनों गुजरात के नाडियाड के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जसीम 12वीं कक्षा में फेल हो गया था। जसीम और उसके साथी ने हैकिंग के माध्यम से सरकारी वेबसाइटों के कामकाज को बंद करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। अब, दोनों गुजरात एटीएस की गिरफ्त में हैं।
जसीम अंसारी, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, देश की सैन्य और वित्तीय वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश कर रहा था। यह इस बात का सबूत है कि उसके अंदर देश की सेना के प्रति नफरत थी और वह पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा था।
जसीम और उसके साथी ने टेलीग्राम पर एक चैनल बनाया था, जिस पर उन्होंने लिखा था, India may have started it..but we will be the ones to finish it.... यानी कार्रवाई भारत ने शुरू की है, लेकिन इसे हम खत्म करेंगे। गुजरात एटीएस को इनके टेलीग्राम चैनल पर एक और मैसेज मिला, जिसमें लिखा था, Hi India we just took down your servers... यानी हमने भारत के सर्वर निष्क्रिय कर दिए हैं।
जसीम अपने ही देश को चुनौती दे रहा था और अपने ही देश के संस्थानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। इससे स्पष्ट है कि जसीम भारत के खिलाफ दुर्भावना रखता था। जांच में, गुजरात पुलिस ने भी माना है कि जसीम शाहनवाज अंसारी और उसका साथी ऑनलाइन सामग्री से प्रभावित होकर कट्टरपंथ से जुड़ गए थे।
हैकिंग के जिस तरीके का जसीम ने इस्तेमाल किया, उसे तकनीकी दुनिया में DDOS (DISTRIBUTED DENIAL OF SERVICE) कहा जाता है। हैकिंग के इस तरीके में, टारगेट की गई वेबसाइटों पर ट्रैफिक बढ़ाया जाता है। ट्रैफिक का मतलब है कि उन वेबसाइटों को कई हजार बार खोला जाता है। इसके लिए, कई लोकेशन के कंप्यूटर और BOTS का इस्तेमाल किया जाता है। हजारों बार जब वेबसाइट खोली जाती है, तो उसके सर्वर पर भार पड़ता है और वह वेबसाइट अस्थायी तौर पर काम करना बंद कर देती है।
#DNAWithRahulSinha | भारत में साइबर आतंक का सबसे बड़ा सबूत
— Zee News (@ZeeNews) May 22, 2025
गुजरात ATS का बड़ा खुलासा, नाडियाड से पकड़ा गया जसीम अंसारी। भारतीय सेना की वेबसाइट हैक करने की कोशिश, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सक्रिय था अंसारी। सेना, वित्त मंत्रालय की वेबसाइट थी निशाान#DNA #CyberAttack #GujaratATS… pic.twitter.com/JqroG7bhIc
पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू! जापान ने दिया भारत का साथ, कूटनीतिक प्रहार
इसराइली जासूस एली कोहेन से जुड़े मोसाद के गुप्त ऑपरेशन से क्यों मची हलचल?
राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा 6 कीर्ति चक्र और 33 शौर्य चक्र प्रदान, जानिए वीर जवानों के नाम!
बस एक छोटा सा काम और पलट सकती है तुर्किये की किस्मत!
टीम पर बोझ बन रही थीं दिग्गज ऑलराउंडर, IPL प्लेऑफ से पहले संन्यास का ऐलान
हनुमान जी की 11 फीट प्रतिमा और चांदी का मुकुट: मुख्यमंत्री योगी का अयोध्या दौरा बना ऐतिहासिक!
PAK की शर्मनाक हरकत! 200 यात्रियों की चीख पुकार सुनकर भी नहीं पसीजा दिल, IndiGo को नहीं दी उतरने की मंजूरी
यह भारत के मुसलमान की... AIMIM नेता के पोस्ट ने खींचा सबका ध्यान!
सिर्फ 40 सेकेंड में गायब हुई शराब! पुलिस तलाश रही प , CCTV पर दारोमदार
स्कूल में दाख़िला: दिल्ली में एक रोहिंग्या बच्ची, आफ़ना की कहानी