दिल्ली से श्रीनगर जा रही IndiGo की फ्लाइट 6E 2142 ने बुधवार को एक भयंकर बर्फीले तूफान का सामना किया. विमान में सवार 220 से ज़्यादा यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई.
सूत्रों के अनुसार, जब विमान अमृतसर के ऊपर था और मौसम तेज़ी से बिगड़ने लगा, तो पायलट ने पाकिस्तानी लाहौर एटीसी से आपातकाल में थोड़ी देर के लिए उनके हवाई क्षेत्र से गुज़रने की इजाज़त मांगी. पाकिस्तान ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया.
इस फैसले के कारण विमान को उसी ख़राब मौसम में बने रहने को मजबूर होना पड़ा, जिससे उसे खतरनाक टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.
IndiGo की ये फ्लाइट जब अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रही थी, तो पायलट ने टर्बुलेंस को देखते हुए विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से निकालने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से अनुमति मांगी. डीजीसीए ने बताया कि टर्बुलेंस से बचने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन लाहौर एटीसी ने उसे अस्वीकार कर दिया.
पाकिस्तान द्वारा इनकार करने के बाद, इंडिगो की इस फ्लाइट ने अपने मूल रूट पर चलते हुए टर्बुलेंस के बीच श्रीनगर में विमान को लैंड कराया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) वर्तमान में इस मामले की जांच कर रहा है.
IndiGo ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि फ्लाइट 6E 2142 ने 21 मई को अचानक आए बर्फीले तूफान के बीच श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. सभी यात्रियों को लैंडिंग के बाद प्राथमिक चिकित्सा दी गई, और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
इस फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था, जिसमें डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे.
तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने इस घटना को near-death experience बताया. उन्होंने कहा, हम सब चिल्ला रहे थे, दुआएँ मांग रहे थे, ऐसा लग रहा था कि अब जीवन का अंत है. पायलट को सलाम, जिसने हमें सुरक्षित लैंड कराया.
लैंडिंग के बाद विमान की नाक क्षतिग्रस्त पाई गई और उसे जांच व मरम्मत के लिए खड़ा कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यात्री घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, कुछ लोग भगवान से दुआ मांगते दिखे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए थे, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पाकिस्तान का एयरस्पेस भारतीय एयरलाइनों के लिए बंद कर दिया गया है. भारत ने भी पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
*Directorate General of Civil Aviation (DGCA) says, On 21.05.2025, Indigo A321 Neo aircraft VT-IMD operated flight 6E-2142 (Delhi -Srinagar). While cruising at FL360, aircraft entered hailstorm and severe turbulence near Pathankot. As per crew statement, they requested Northern… pic.twitter.com/plEOjh7Bor
— ANI (@ANI) May 23, 2025
विजय सेतुपति की एस : मास्टरपीस या फ्लॉप? दर्शकों की राय
भारत को चुनौती! इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मचाया कोहराम
आईपीएल 2025: पंत-गिल के बीच तकरार? वीडियो ने मचाया क्रिकेट जगत में हंगामा
ऑपरेशन सिंदूर: मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, भारतीय सांसदों का विमान हवा में मंडराया
गुजरात में आसन्न संकट: 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी!
किम जोंग उन के सामने पलटा वॉरशिप, वैज्ञानिकों को मिलेगी सजा-ए-मौत?
ऋषभ पंत का नो लुक छक्का! गेंदबाज भी देखते रह गए
मैथ्यू फोर्ड का तूफान: डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी, ठोकी वनडे इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी!
कांग्रेस ने किया सरेंडर! BJP-JDU का पलटवार, पाक समझौते की जांच की मांग
परम सुंदरी: लीक हुए टीज़र से मचा तहलका, सिद्धार्थ के एब्स और जान्हवी का देसी अंदाज़