कांग्रेस ने किया सरेंडर! BJP-JDU का पलटवार, पाक समझौते की जांच की मांग
News Image

कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर सरेंडर करने का आरोप लगाए जाने के बाद, बीजेपी और जेडीयू ने पलटवार किया है और पाकिस्तान के साथ हुए एक पुराने समझौते की जांच की मांग की है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 1991 में कांग्रेस समर्थित सरकार के दौरान पाकिस्तान के साथ एक समझौता हुआ था, जिसमें सेना की तैनाती, नौसेना की कार्रवाई और वायुसेना कैसे कार्रवाई करेगी, इसकी जानकारी 15 दिन पहले पाकिस्तान को देनी थी. क्या यह देशद्रोह नहीं है? उन्होंने कहा कि इस समझौते की जांच होनी चाहिए कि किन परिस्थितियों में यह हुआ.

दुबे ने कांग्रेस पर पाकिस्तान प्रेम का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता किया, 1960 में सिंधु जल समझौता किया, जिसके कारण आतंकवादी हमलों में हमारे किसान मारे जाते रहे और कांग्रेस उन्हें पानी पिलाती रही. इसके बाद 1975 में शिमला समझौता किया और 2012 में वीजा इतना आसान कर दिया कि 40 हजार पाकिस्तानी यहां आकर बस गए.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने विदेश मामलों के जानकार डॉ. ब्रह्मा चेलानी का हवाला देते हुए कहा कि 2013 में पाकिस्तान सीमा के पास केरन सेक्टर में आतंकवादियों ने हमारे सैनिकों के सिर काट लिए और उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अमेरिका में थे, यह खबर छिपाई गई. उन्होंने कांग्रेस से कहा कि अतीत में मत जाइए, नहीं तो मैं 2004 से 2014 तक 2500 ऐसी घटनाओं का जिक्र कर सकता हूं.

कांग्रेस ने निशिकांत दुबे के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि दुबे ने जिस समय के समझौते की बात की है, उससे पहले ही उसने चंद्रशेखर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि दुबे को इस बारे में आगे की जानकारी चंद्रशेखर के पुत्र और भाजपा सांसद नीरज शेखर से लेनी चाहिए.

यह विवाद राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान का हवाला देते हुए बार-बार यह आरोप लगाने के बाद शुरू हुआ है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से पहले ही इसकी जानकारी पाकिस्तान को दे दी थी. कांग्रेस का दावा है कि इससे भारत के राष्ट्रीय हितों एवं सुरक्षा से समझौता हुआ और पाकिस्तान में मौजूद मसूद अजहर समेत कई आतंकवादी बचने में कामयाब रहे. भाजपा ने कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और पाकिस्तान की जुबान बोलने का आरोप लगाया है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

राजकुमार राव की कॉमेडी ने हंसाया, पर क्या फैंस हुए निराश?

Story 1

घुसपैठियों की खैर नहीं: मोदी सरकार का ऑपरेशन पुश-बैक , बांग्लादेश में हड़कंप!

Story 1

हिरण शावक के लिए शेरनी ने शेर से लिया मोर्चा, दुर्लभ नज़ारा हुआ कैमरे में कैद!

Story 1

पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे: जयशंकर की आतंकिस्तान को चेतावनी

Story 1

आतंकवाद के खिलाफ भारत के समर्थन में जर्मनी, कहा - आत्मरक्षा का पूरा हक

Story 1

सिंदूर: अब न्याय और शक्ति का प्रतीक, UAE में बांसुरी स्वराज का आतंकवाद पर प्रहार

Story 1

चलती ई-रिक्शा से कूदी छात्रा, यौन शोषण का प्रयास!

Story 1

दरवाजा खुला और डर का किस्सा शुरू: कपकपी मूवी रिव्यू

Story 1

जयशंकर का पाकिस्तान को करारा जवाब: परमाणु धमकी बर्दाश्त नहीं

Story 1

भीषण तूफान के बाद यूपी के गांव में तोतों के शवों का ढेर, वन विभाग भी गिनते-गिनते हुआ बेहाल!