भारत ने पाकिस्तान पर ऐसा कूटनीतिक प्रहार किया है कि आतंकवाद को पालने वाला मुल्क कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा। भारत अकेला नहीं है, बल्कि कई देश आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ खड़े हो रहे हैं।
जापान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को पूरा समर्थन दिया है। भारत ने एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जो विदेशों में पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर कर रहा है। इसी प्रतिनिधिमंडल ने जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मुलाकात की और आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की। जापानी विदेश मंत्री ने भी आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरा समर्थन देने का वादा किया। जापान ने भारत द्वारा दिखाए गए संयम की सराहना की।
प्रतिनिधिमंडल के नेता, जदयू सांसद संजय कुमार झा ने बताया कि उन्होंने भारत का पक्ष मजबूती से रखा, जिसकी जापान ने सराहना की। जापान ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और पहलगाम हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों को दंडित करने की बात कही।
संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो के एडोगावा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। झा ने सभी वैश्विक नेताओं से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वहां गया है।
झा ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश है। उन्होंने आतंकवादियों और उन्हें बढ़ावा देने, वित्तपोषित करने और प्रशिक्षित करने वाले देश के बीच अंतर करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत का रुख आतंकवाद के प्रायोजकों को खत्म करने का है और दुनिया को मिलकर आतंकवाद के इस स्रोत को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।
All Party Parliamentary Delegation from India attended the Inaugural Session of Raisina Tokyo 2025, joining leaders and experts from India, Japan, and across the Indo-Pacific region. Speakers at the Session reiterated Japan’s support for India’s fight against terrorism .… pic.twitter.com/IurJQvp9Lh
— India in Japanインド大使館 (@IndianEmbTokyo) May 22, 2025
किरू डैम घोटाला: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई का आरोप पत्र
हम तुम्हारी सांसें रोक देंगे : पाकिस्तानी सेना अधिकारी ने उगला ज़हर, हाफिज सईद की भाषा बोली
पानी रोका तो सांस... : आतंकी हाफिज की भाषा बोल रही पाकिस्तानी आर्मी, पाक जनरल ने दी भारत को धमकी
पूर्वोत्तर के उदय को सलाम: अंबानी का ऑपरेशन सिंदूर को नमन, अदाणी का ₹50,000 करोड़ का निवेश वादा
लखनऊ ने गुजरात को उसी के घर में पीटा, टॉप 2 की राह हुई कठिन
इंडोनेशिया-नेपाल के बाद ताजिकिस्तान में भी भूकंप, दहशत में लोग
टीम पर बोझ बन रही थीं दिग्गज ऑलराउंडर, IPL प्लेऑफ से पहले संन्यास का ऐलान
टेस्ला में कॉफी बनाते शख्स का वीडियो वायरल, एलन मस्क भी हुए मुरीद!
टेक्नो पोवा कर्व 5G: सस्ता फोन, दमदार फीचर्स, 29 मई को लॉन्च!
बसव राजू सहित 27 नक्सलियों के मारे जाने पर जवानों का जश्न, वायरल हुआ वीडियो