भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही भारत अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अभियान का आगाज करेगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह भारतीय क्रिकेट टीम की पहली टेस्ट सीरीज होगी.
युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. इस टीम में एक खूंखार गेंदबाज के शामिल होने की संभावना है, जो पहली बार भारत के टेस्ट सेटअप का हिस्सा होगा. यह गेंदबाज दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखता है.
रिपोर्टों के अनुसार, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार हैं. अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को टेस्ट डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार माना है. गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता के कारण ही उन्हें टीम में चुना गया है.
अर्शदीप सिंह अपनी सटीक लाइन-लेंथ, गेंद को स्विंग कराने की क्षमता और दबाव में शांत रहने वाले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. भारत को हमेशा एक प्रभावी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत महसूस होती रही है जो अलग कोण से गेंदबाजी कर सके और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सके. अर्शदीप यह भूमिका बखूबी निभा सकते हैं.
इंग्लैंड की परिस्थितियां स्विंग गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं और अर्शदीप गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. उनकी धीमी गेंदें और यॉर्कर भी बल्लेबाजों के खिलाफ कारगर साबित हो सकती हैं.
अर्शदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए भी खेला है, जिससे उन्हें लाल गेंद से गेंदबाजी का अनुभव मिला है और इंग्लिश परिस्थितियों को समझने में मदद मिली है.
मोहम्मद शमी की फिटनेस और जसप्रीत बुमराह के कार्यभार को देखते हुए अर्शदीप सिंह जैसे युवा और फिट तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
रोहित शर्मा की जगह टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत दो प्रमुख उम्मीदवार हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस रेस से बाहर होने का फैसला किया है, क्योंकि वह कार्यभार प्रबंधन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट नहीं खेल सकते हैं. फिलहाल चयनकर्ता इस बात पर बंटे हुए हैं कि पंत या गिल में से किसे नया टेस्ट कप्तान बनाया जाए.
Beautiful swing from Arshdeep Singh pic.twitter.com/hhFX2WzHlz
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) January 7, 2025
18 साल से सीखते ही रहे, जीतोगे कब? दिल्ली की हार पर हरभजन का करारा वार
रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया!
शहबाज की उड़ी नींद, सिंध में क्यों जल रही आग? जानिए ग्रीन पाकिस्तान का सच!
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित, अर्शदीप और साई सुदर्शन को पदार्पण का मौका!
सिराज की स्लेजिंग का पूरन ने बल्ले से दिया करारा जवाब, जड़ा शानदार छक्का!
दिव्यांगों के लिए खुशखबरी: सरकारी आवास योजना में 4% आरक्षण की घोषणा
पीएम मोदी बने वैश्विक नायक , केविन पीटरसन ने क्यों की जमकर तारीफ?
भारत से बैर पड़ा महंगा, PSL 2025 में DRS का साया भी नहीं!
कश्मीर आपका है, आइये! हम आपको कुछ नहीं होने देंगे
अगर तुम हमारा पानी रोकोगे तो हम तुम्हारी सांस रोक देंगे : पाक सेना का हाफिज सईद जैसा बयान