इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को बुधवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान भयंकर टर्बुलेंस में फंस गया था और इसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. खराब मौसम के कारण विमान के अंदर की स्थिति बेहद डरावनी थी, जिसके वीडियो सामने आए हैं.
टीएमसी नेता सागरिका घोष भी इसी फ्लाइट में सवार थीं. उन्होंने इस अनुभव को मौत के बेहद करीब बताया.
डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर सहित तृणमूल कांग्रेस का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर जा रहा था. खराब मौसम के चलते हालात बिगड़े और फिर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
घोष ने कहा, यह मौत के करीब जैसा अनुभव था. मुझे लगा मेरी जिंदगी खत्म होने वाली है. लोग डर रहे थे, दहशत से चिल्ला रहे थे और दुआएं कर रहे थे.
उन्होंने पायलट की प्रशंसा करते हुए कहा, पायलट को सलाम है जिन्होंने हमें वहां से निकाला. जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का पिछला हिस्सा उड़ गया था. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पायलट को धन्यवाद दिया.
इस फ्लाइट में 200 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, मौसम बिगड़ने और फ्लाइट के केबिन के हिलने से लोग दहशत में आ गए और दुआएं करने लगे. सामने आ रहे वीडियो में लोगों का डर और दहशत साफ दिखाई दे रहा है.
टीएमसी प्रतिनिधिमंडल 23 मई तक जम्मू-कश्मीर में रहेगा और श्रीनगर के अलावा पुंछ और राजौरी का दौरा करेगा. पार्टी ने बताया कि यह प्रतिनिधिमंडल सीमा पार हमलों से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और अपने परिवार वालों को खोने वालों का दुख साझा करने के लिए वहां पहुंचा है.
सागरिका घोष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और प्रतिनिधिमंडल लोगों को यह बताने आया है कि वे अकेले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती गांवों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें वह ध्यान, राहत और पुनर्वास मिलना चाहिए जिसके वे हकदार हैं. ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर गोलाबारी की गई जिससे सीमावर्ती गांव प्रभावित हुए. इसी के चलते टीएमसी प्रतिनिधमंडल उन लोगों से मुलाकात करने पहुंचा है.
भारत ने 22 अप्रैल के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के निर्णायक सैन्य जवाब के रूप में 7 मई को ऑपरेशन सिन्दूर शुरू किया. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, जिससे जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.
*Indigo flight 6E-2142 पर आसमान ने बरसाया कहर — ओलों की मार से विमान का नोज़ कोन चकनाचूर!
— Jeetendra Rana (@rana_9064) May 21, 2025
लेकिन पायलट ने डर को मात दी, मौत को पछाड़ा, और फ्लाइट को ज़मीन पर सलामत उतारा।
ये हिम्मत की उड़ान थी — तूफ़ान हार गया, हम जीत गए! pic.twitter.com/QdmpWpMNMF
इंदौर में मुख्यमंत्री यादव की कैबिनेट बैठक: बड़े ऐलान, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम!
खुजदार हमले के लिए भारत जिम्मेदार? पाकिस्तान के आरोपों को विदेश मंत्रालय ने बताया ध्यान भटकाने की साजिश
कैब बुकिंग में एडवांस टिप : शोषण या सुविधा? Uber को नोटिस!
दिल्ली-एनसीआर में तूफ़ान का कहर: बिजली गुल, जाम, दो की मौत
दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट: 227 जिंदगियां खतरे में, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में भयानक टर्बुलेंस, इमरजेंसी लैंडिंग! एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
क्यों तोड़ा जा रहा है दिल्ली का फेमस सरोजनी मार्केट? व्यापारियों में मचा हाहाकार
ऑपरेशन सिंदूर: आदेश मिलते ही गनर्स का जोश आसमान छू गया!
स्कूटी दीदी का जलवा: टक्कर पर टक्कर, सोशल मीडिया पर हंसी के फव्वारे!
बुमराह का धमाका: 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज