नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2142 में अचानक अफरा-तफरी मच गई. विमान हवा में हिचकोले खाने लगा, जिससे विमान में सवार 227 यात्रियों की जान सांसत में आ गई.
दिल्ली में बुधवार देर शाम अचानक मौसम बदल गया, गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवा चलने लगी. इस खराब मौसम की चपेट में दिल्ली से श्रीनगर जा रही विमान आ गई.
विमान को बिजली गिरने की घटना का सामना करना पड़ा. खराब मौसम के कारण विमान का आगे का नोज पॉइंट भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद फ्लाइट को श्रीनगर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
सोशल मीडिया पर विमान के अंदर का एक डराने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. एक यात्री ने दावा किया कि विमान का नोज भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को खराब मौसम - बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. स्थिति को बेकाबू होता देख पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन के एटीसी एसएक्सआर (श्रीनगर) को आपात स्थिति की सूचना दी.
अधिकारी ने यह भी बताया कि चालक दल के सभी सदस्य और 227 यात्री सुरक्षित हैं. एयरलाइन ने उड़ान को एओजी घोषित कर दिया है. एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड (एओजी) का तात्पर्य है कि तकनीकी कारणों से विमान को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है और वह फिलहाल उड़ नहीं सकता.
विमान में सवार यात्रियों ने विमान के अंदर से कई वीडियो शेयर किए हैं. विमान में सवार ओवैस मकबूल हकीम नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, मैं विमान में था… यह एक मौत जैसा अनुभव था… विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. हकीम ने अपने अन्य पोस्ट में दावा किया कि विमान का अगला और दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उन्हें ज्यादा कुछ देखने की अनुमति नहीं थी क्योंकि वहां वायुसेना पुलिस मौजूद थी.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. उड़ान और चालक दल ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. इंडिगो के अनुसार, विमान के पहुंचने के बाद हवाई अड्डे की टीम ने यात्रियों की देखभाल की. इंडिगो ने कहा कि विमान का जरूरी निरीक्षण और रखरखाव संबंधी कार्य किया जाएगा.
*We had a narrow escape from Delhi to Srinagar flight indigo. Special thanks to the captain and cabin crew. @indigo @GreaterKashmir @RisingKashmir pic.twitter.com/KQdJqJ7UJz
— I_am_aaqib (@am_aaqib) May 21, 2025
राहुल गांधी के साथ ज्योति मल्होत्रा की वायरल तस्वीर का सच!
दुबई में करोड़ों का घोटाला: रातोंरात गायब हुई कंपनी, भारतीयों की डूबी जमा-पूंजी
भाजपा नेता पर गैंगरेप का आरोप, महिला के मुंह पर पेशाब, जहरीला इंजेक्शन!
ज्योति मल्होत्रा का विवादास्पद वीडियो: पत्थरों की व्याख्या से मचा तहलका, क्या पैसे के लिए इतनी गिरी?
ऐसा लगा अब नहीं बचूंगी : दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में फंसे यात्री, सुनाया आंखों देखा हाल
यूपी पंचायत चुनाव 2026: राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की ई-टेंडर प्रक्रिया
पेटीएम के नकली सीईओ ने असली सीईओ को भेजा मैसेज, फिर हुआ कुछ ऐसा!
किम जोंग-उन के सामने डूबा 5000 टन वजनी युद्धपोत!
हरदोई में युवक के साथ बर्बरता: निर्वस्त्र कर गुप्तांग पर हथौड़े से वार, गर्म पानी डाला और पेशाब पिलाई!
चीन-पाक की नापाक चाल: सीपीईसी का अफगानिस्तान तक विस्तार, भारत के खिलाफ नया गेम?