दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. दिन भर गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश से राहत मिली. दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद ओले भी गिरे.
मौसम को देखते हुए एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. राजधानी के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और तेज़ हवाओं के कारण विजिबिलिटी कम हो गई.
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक उड़ान में 220 से अधिक यात्री सवार थे. खराब मौसम के कारण विमान टर्बुलेंस में फंस गया. पायलट ने तुरंत श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी की सूचना दी और विमान को सुरक्षित दिल्ली में वापस उतारा गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यात्री डर के मारे प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक यात्री ने दावा किया कि विमान का नोज (अगला हिस्सा) क्षतिग्रस्त हो गया है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. एअरलाइन ने उड़ान को एओजी (AOG) घोषित कर दिया है. एओजी का मतलब है कि विमान तकनीकी कारणों से उड़ान भरने में असमर्थ है.
इंडिगो ने बताया कि हवाई अड्डे की टीम यात्रियों की देखभाल कर रही है और विमान का निरीक्षण और रखरखाव किया जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. पालम में हवा की गति 72 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई.
दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक DIAL ने कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है.
इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को उड़ान की स्थिति जांचने और हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हरियाणा और उसके पड़ोसी इलाकों में एक चक्रवात बन रहा है, जिससे मौसम प्रभावित हुआ है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से नमी इस ओर बढ़ रही है.
इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और तूफान के कारण उड़ानें प्रभावित हो रही हैं.
दिल्ली और नोएडा में धूल भरी आंधी, बारिश और ओले गिरने से कई पेड़ उखड़ गए, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. दिल्ली में तीन मूर्ति मार्ग और जनपथ रोड पर पेड़ उखड़ने से यातायात बाधित हुआ. नोएडा में भी तेज हवाओं के कारण कई सड़कें जाम हो गईं.
*STORY | Indigo pilot reports emergency after Srinagar-bound aircraft with over 200 people hits turbulence
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2025
READ: https://t.co/oZLHILarD4
(IPhoto source: Third party) pic.twitter.com/EknnhASzwe
पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार: गुस्साई भीड़ ने फूंका गृहमंत्री का घर!
दिल्ली-नोएडा में आंधी-बारिश का कहर, ओले गिरे, बिजली गुल, उड़ानें बाधित
कुलदीप यादव ने जड़ी सेंचुरी! हरभजन सिंह को पछाड़ा, खास क्लब में एंट्री
सड़कें जाम, बत्ती गुल, पेड़ और खंभे गिरे: दिल्ली-UP समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश, कई मौतें
अकेले अडानी पाकिस्तान पर भारी, बाजार पूंजीकरण 3 गुना ज्यादा; सोलर-पोर्ट के सामने तो हैं भीगी बिल्ली!
बाइक को लॉन्चिंग पैड बना हवा में उड़ा बंदा, देखकर पब्लिक बोली- मजा आ गया गुरू
14 के वैभव और 17 के आयुष: क्या इंडिया को मिल गए भविष्य के ओपनर?
चारों तरफ अंधेरा, रहस्यमयी पत्थर, स्त्री से भी डरावनी है भारत की ये गुफा!
ऐसा लगा अब नहीं बचूंगी : दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में फंसे यात्री, सुनाया आंखों देखा हाल
बेटी को बाबू से बात करते पकड़ा, मां ने खोया आपा, वीडियो हुआ वायरल