लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैनेजमेंट ने कप्तान तो बदल दिया, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदली. पिछले सीजन में भी टीम सातवें स्थान पर थी और इस सीजन में भी वह उसी स्थान पर है.
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत से LSG को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो न तो बल्ले से कुछ कमाल दिखा पाए और न ही कप्तानी में ही अपना प्रभाव छोड़ पाए. इस सीजन में टीम को 12 मैचों में से केवल 5 में ही जीत नसीब हुई है, जबकि 7 मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी है.
टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए अब LSG के मालिक कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. खबरें आ रही हैं कि वह टीम के 5 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं. क्या यह संभव है? IPL का नियम क्या कहता है?
LSG के मालिक संजीव गोयनका टीम के 5 खिलाड़ियों को अगले सीजन से पहले टीम से बाहर कर सकते हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वो ऐसा कर पाएंगे? IPL का नियम क्या कहता है? जवाब है हां. अगर LSG मैनेजमेंट चाहे तो IPL 2026 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता है और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकता है.
इसी के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स मैनेजमेंट टीम के कप्तान ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मयंक यादव, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी, और शमर जोसेफ को रिलीज कर सकता है.
टीम से बाहर होने में सबसे बड़ा नाम कप्तान ऋषभ पंत का हो सकता है. वह इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं पाए. उन्होंने 12 मैचों में केवल 135 रन ही बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.
इसके अलावा तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी तलवार लटक रही है. वह इस सीजन में केवल दो मैच ही खेल पाए हैं और पूरे सीजन चोट के कारण टीम से बाहर ही रहे हैं.
टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर भी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 11 मैचों में केवल 153 रन ही बनाए. टीम अब इस खिलाड़ी को आगे खिलाने के मूड में नहीं है.
इस सीजन में पूरे समय बेंच पर बैठे रहे ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को भी टीम मैनेजमेंट रिलीज कर सकती है.
हैदराबाद से हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने ट्वीट कर इस बात के संकेत दे दिए थे.
संजीव गोयनका ने कहा, IPL 2025 काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इसमें बहुत कुछ अभी बाकी है जो हमें हिम्मत बढ़ाता है. अभी हमारे दो मैच बचे हैं. आइए गर्व के साथ खेलें और मजबूती और जीत के साथ खेल खत्म करें.
*It’s been a challenging second half of the season, but there’s much to take heart in. The spirit, the effort, and the moments of excellence give us a lot to build on. Two games remain. Let’s play with pride and finish strong. #LSGvsSRH pic.twitter.com/gFzyddlnMn
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) May 20, 2025
पॉल स्टर्लिंग: आयरलैंड के कप्तान ने रचा इतिहास, बने 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर, गिरे ओले, थमी मेट्रो, लगा ट्रैफिक जाम!
बेंगलुरु SBI में कन्नड़ भाषा विवाद: सीएम सिद्धारमैया ने किया हस्तक्षेप, मैनेजर ने मांगी माफी
IPL के बीच शुभमन गिल की टेस्ट प्रैक्टिस: क्यों है ये ज़रूरी?
LSG से बाहर होंगे ये 5 खिलाड़ी? खराब प्रदर्शन का पड़ेगा बड़ा असर
दिल्ली-नोएडा में आंधी-बारिश का कहर, ओले गिरे, बिजली गुल, उड़ानें बाधित
राहुल गांधी पर अठावले का हमला: इसी तरह बोलते रहे तो पाकिस्तान दे सकता है अवॉर्ड!
ज्योति मल्होत्रा का विवादास्पद वीडियो: पत्थरों की व्याख्या से मचा तहलका, क्या पैसे के लिए इतनी गिरी?
बिहार में अगले तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
अशोका यूनिवर्सिटी में कंडोम वेंडिंग मशीन पर बवाल, रेणु भाटिया हुईं नाराज़!