पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने शहबाज शरीफ के दावों की पोल खोलते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।
पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा कि 10 मई की सुबह, पाकिस्तान के एक एयरबेस पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि इस हवाई हमले में चार ब्रह्मोस मिसाइलें गिरीं।
अख्तर ने कहा, एयरबेस पर चार ब्रह्मोस मिसाइलें आईं। पायलट पहले दौड़ेंगे कि अपने जहाजों को सुरक्षित करें। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि मिसाइलें सतह से सतह पर मार करने वाली थीं या हवा से सतह पर मार करने वाली, लेकिन वे ब्रह्मोस थीं।
उन्होंने आगे बताया कि मिसाइलों में से एक भोलारी में खड़े हैंगर पर गिरी, जहां पाकिस्तान का एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) एयरक्राफ्ट खड़ा था। उन्होंने कहा कि इस हमले में AWACS एयरक्राफ्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पाकिस्तान के झूठे दावों की कलई खोल दी है।
गौरतलब है कि AWACS लंबी दूरी पर विमान, जहाज, वाहन, मिसाइल और अन्य आने वाले खतरों का पता लगाने में सक्षम है। यह हवाई और जमीनी ऑपरेटरों को खतरे की पहचान करने, उसका आकलन करने और जवाबी कार्रवाई करने में मदद करता है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस कार्रवाई में कई दशकों से चल रहे जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कैंप भी शामिल थे, जिनमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।
इसके बाद, पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन से हमले किए, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस और रडार स्टेशनों को निशाना बनाया।
एयर मार्शल ए.के. भारती ने भी भारत की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा था कि तीन घंटे के भीतर पाकिस्तान के 11 ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कारू, भोलारी और जैकोबाबाद शामिल थे।
— Yashtthakur (@Yashtthakur3) May 15, 2025
राहुल गांधी की सभा रोकने पर RJD का फूटा गुस्सा, सरकार को दी नसीहत!
पाकिस्तानी झूठ का पर्दाफाश: शहबाज सरकार ने AI से बनाई झूठी खबर, अपने ही अखबार ने खोली पोल
डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में खुले बालों में अल अय्यला, यूजर्स को याद आए इस्लामी सिद्धांत
RJD के पोस्ट पर सियासी घमासान, BJP ने कहा - नौवीं फेल तेजस्वी यादव घपले-घोटाले से नेता बने
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, हरमनप्रीत कौर को कमान!
जाहिलियत की हद! खच्चर पर बर्बरता देख भड़के लोग, मांगी कठोर सजा
उप प्रधानमंत्री इशाक डार का झूठा दावा उजागर, पाकिस्तानी मीडिया ने खोली पोल
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान: कप्तान हरमनप्रीत, उपकप्तान स्मृति मंधाना!
मोदी सरकार उड़ाएगी पाक की नींद, रक्षा मंत्री की चेतावनी
उपमुख्यमंत्री की फिसली जुबान: क्या सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है?