पाकिस्तान सरकार एक बार फिर झूठ के सहारे अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश में लग गई। इस बार मामला पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) की बहादुरी दिखाने से जुड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने ब्रिटेन के अखबार द डेली टेलीग्राफ की एक फर्जी AI तस्वीर का हवाला देकर अपनी संसद में पाकिस्तानी एयरफोर्स की तारीफों के पुल बांध दिए।
डार ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी PAF की ताकत का लोहा मान रहा है। उन्होंने दावा किया कि द डेली टेलीग्राफ ने लिखा है कि PAF आसमान की निर्विवाद राजा है।
लेकिन डार का यह झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। खुद पाकिस्तान के ही एक प्रमुख अखबार द डॉन ने इस दावे का फैक्ट चेक किया और इसे सरासर फर्जी बताया। द डॉन ने अपनी रिपोर्ट में इस AI से बनाई गई तस्वीर की कई अशुद्धियों को उजागर किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में द डेली टेलीग्राफ के पहले पन्ने पर एक खबर दिखाई गई है, जिसका शीर्षक है: पाकिस्तान वायु सेना: आसमान का निर्विवाद राजा । इस फर्जी अखबार पर 10 मई 2025 की तारीख भी डाली गई है।
इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि विदेश मंत्री इशाक डार ने इस झूठे दावे से यह साबित करने की कोशिश की कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया PAF की ताकत का लोहा मानता है। संसद में खड़े होकर इस तरह के झूठे दावे करने की बात उजागर होने के बाद डार ने अब तक इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।
यह घटनाक्रम 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई से जुड़ा है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7-8 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। पाकिस्तान ने बदले की कार्रवाई करते हुए 7 से 9 मई के बीच कई मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन से भारत पर हमला किया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया था।
जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया था। अपनी इस नाकामी को छिपाने के लिए पाकिस्तान के हुक्मरान और वहां की सेना झूठ का सहारा ले रही है।
An image circulating on social media claims to show the front page of UK-based newspaper The Daily Telegraph, featuring a headline that reads: Pakistan Air Force: The undisputed king of the skies” dated 10th May 2025#PIBFactCheck
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 16, 2025
This claim is #false
✔️The image being… pic.twitter.com/bYjNXbBqpc
7 अजूबों के बाद, यह है आठवां! देखकर घूम जाएगा आपका सिर
उप प्रधानमंत्री इशाक डार का झूठा दावा उजागर, पाकिस्तानी मीडिया ने खोली पोल
ट्रंप को देख अरबी हसीनाओं ने लहराई ज़ुल्फें, अमेरिकी राष्ट्रपति हुए हैरान!
अपनी ही सरकार के खिलाफ उतरे तुर्की के व्यापारी, बोले- भारत से संबंध तोड़े तो होगा नुकसान
उपमुख्यमंत्री की फिसली जुबान: क्या सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है?
भारत-पाकिस्तान सीजफायर: क्या 19 मई से फिर शुरू होगी गोलाबारी?
पाकिस्तानी झूठ का पर्दाफाश: शहबाज सरकार ने AI से बनाई झूठी खबर, अपने ही अखबार ने खोली पोल
वाराणसी सामूहिक विवाह समारोह में भोजन को लेकर अफरा-तफरी, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
नक्सलियों का यमराज रोलो: 200 मधुमक्खियों के हमले में वीरगति, CRPF ने दी भावभीनी विदाई
मोदी के चरणों में झुकी सेना: देवड़ा के बयान से देश में आक्रोश