भुज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भुज एयर फोर्स स्टेशन का दौरा किया और वायु योद्धाओं को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी।
अपने संबोधन में, रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने मात्र 23 मिनट में पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचल दिया। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो किया, उससे हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।
भुज एयर बेस पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, कल ही मैंने श्रीनगर में अपने बहादुर सेना के जवानों से मुलाकात की थी। आज मैं यहां वायु योद्धाओं से मिल रहा हूं। कल मैंने उत्तरी क्षेत्र में अपने जवानों से मुलाकात की और आज मैं देश के पश्चिमी हिस्से में वायु योद्धाओं और अन्य सुरक्षा कर्मियों से मिल रहा हूं। मैं दोनों मोर्चों पर उच्च जोश और ऊर्जा देखकर उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है कि आप भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने बशीर बद्र के एक शेर के जरिए पाकिस्तान को नसीहत भी दी: कागज का है लिबास चरागों का शहर है, संभल-संभल के चलना क्योंकि तुम नशे में हो।
उन्होंने वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की, लेकिन पाकिस्तान फिर से इसे खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार, पाकिस्तानी नागरिकों से लिया गया टैक्स जैश ए मुहम्मद जैसे आतंकी संगठन के आका मसूद अजहर को करीब चौदह करोड़ रुपए देने में खर्च करेगी, जबकि वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित वैश्विक आतंकवादी है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान को दी जा रही फंडिंग पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता है क्योंकि पाकिस्तान इसका एक बड़ा हिस्सा अपनी धरती पर आतंकवाद को बढ़ावा देने में खर्च करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है। अगर उसके व्यवहार में सुधार होता है तो ठीक है, अन्यथा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
*#WATCH | Gujarat: Speaking at Bhuj Air Base, Defence Minister Rajnath Singh says, ....Bhuj was witness to our victory against Pakistan in 1965, and today again it has been witness to our victoryagainst Pakistan... I feel proud to be present here. pic.twitter.com/qjs8MLwsdn
— ANI (@ANI) May 16, 2025
यमन में हूतियों पर इजरायल का घातक हमला, दो बंदरगाह बने निशाना
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी! खूंखार गेंदबाज देश छोड़कर भारत आएगा
भाजपा उपमुख्यमंत्री का विवादित बयान: देश, सेना, पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक
बदो- बदी के बाद चाहत फतेह अली खान का देशभक्ति गाना: परमाणु हमले से भी बदतर?
दो साल से एक भी मैच नहीं खेलने वाला खिलाड़ी बना टेस्ट कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभालेगा कमान
कैंसर से जूझ रहीं मशहूर गायिका गायत्री हजारिका का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलों से पाकिस्तान के ठिकानों को किया तबाह, पाक पीएम ने कबूली सच्चाई
पाक एयरफोर्स आसमान का राजा ? पाकिस्तानी मीडिया ने ही खोली इशाक डार के दावे की पोल, BJP ने कांग्रेस को भी लपेटा
मीरवाइज उमर फारूक का सवाल: क्या भारत-पाकिस्तान वाक़ई अमन चाहते हैं?
रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए बिजली विभाग के XEN, नोटों से भरी दराज का वीडियो वायरल!