बरेली, उत्तर प्रदेश: बरेली के 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) महावीर सिंह का कार्यालय में ठेकेदार से घूस लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ठेकेदार को इंजीनियर की मेज की दराज में नोटों की गड्डियां रखते हुए साफ देखा जा सकता है। यह वीडियो 17 मार्च का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में, एक्सईएन ठेकेदार को परिसर में कैमरे लगे होने की जानकारी देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वे अपनी मेज की दराज खोलते हैं और ठेकेदार से उसमें नोटों की दो गड्डियां रखवाते हैं।
इस मामले पर प्रतिक्रिया जानने के लिए एक्सईएन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और न ही संदेशों का जवाब दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, मुख्य अभियंता ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। अधीक्षण अभियंता नगरीय ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है।
मुख्य अभियंता वितरण प्रथम जोन ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी पर दो सदस्यीय कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जांच कमेटी में अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह को अध्यक्ष और अधिशासी अभियंता कामर्शियल सत्येंद्र कुमार चौहान को सदस्य नामित किया गया है।
इस बीच, ठेकेदार नाजिम ने दावा किया है कि उन्होंने एक्सईएन को उधार दिए थे, जो बाद में उन्हें वापस मिल गए। उन्होंने बताया कि एक्सईएन को अचानक एक लाख रुपये की जरूरत पड़ी थी, जिसके लिए कुछ अन्य अधिकारियों ने सिफारिश की थी और जिम्मेदारी भी ली थी।
इसके अलावा, शुक्रवार देर शाम दो महिला कर्मचारियों के साथ एक्सईएन की कथित अश्लील चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। हालांकि, इन चैट की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है।
*UP के बरेली में अधिशासी अभियंता का ऑफिस में ठेकेदार से घूस लेते CCTV फुटेज वायरल हो गया। फुटेज में ठेकेदार मेज की दराज में नोटों की गड्डियां रखते नजर आ रहा है। वीडियो 2 महीने पुराना है। अब इसके वायरल होने पर मुख्य अभियंता ने जांच कमेटी बनाकर सात दिनों में रिपोर्ट मांगी है। pic.twitter.com/xq52dzW5Sn
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 16, 2025
कौशांबी में सड़क पर नोटों की बारिश, लूटने के लिए मची होड़!
टॉम क्रूज़ का असली मिशन इम्पॉसिबल : वो सीन जो न पहले हुआ, न शायद अब होगा!
ऑपरेशन सिंदूर: बीजेपी ने 2007 के भारत-पाक मैच से उड़ाया पाकिस्तान का मजाक
भैया मैंने मारा नहीं... लखीमपुर खीरी में दबंगों ने बस में कंडक्टर को पीटा, घसीटकर बाहर निकाला, वीडियो वायरल!
अब होश ठिकाने: सीजफायर के बाद दुनिया के चौधरियों को पाकिस्तान बुला रहे शहबाज!
भारत के एक्शन से तुर्की के व्यापारियों में हड़कंप, एर्दोगन सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में खुले बालों में अल अय्यला, यूजर्स को याद आए इस्लामी सिद्धांत
सारंडा के जंगल में वज्रपात: CRPF अफसर की मौत, नक्सल विरोधी अभियान में बाधा
अमेरिकी सीनेट ने सराहा भारतीय संविधान, 75वीं वर्षगांठ पर ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित
पुतिन ने मलेशियाई PM की दूसरी पत्नी को लेकर छेड़ा मजाक, हॉल में गूंजी हंसी