बिहार में राहुल गांधी की सभा को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। राजद ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा है।
राजद का कहना है कि अगर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित कर दिया होता तो क्या हो जाता?
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा में शिक्षा न्याय संवाद के तहत छात्रों से मिलने पहुंचे थे।
प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद राहुल गांधी पीछे के रास्ते से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और छात्रों से बात की।
पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने हॉस्टल में सभा की इजाजत न मिलने पर सवाल उठाए।
राजद सांसद मनोज झा ने राहुल गांधी के इस बयान पर सरकार को घेरते हुए कहा, क्या हो जाता अगर राहुल गांधी सभा कर लेते? मुझे नहीं पता मुख्यमंत्री को जानकारी दी जाती है या नहीं, और अगर दी जाती है तो उनकी चुप्पी पर सवाल उठता है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जेपी आंदोलन से प्रभावित होने की बात करते हैं, लेकिन अगर आज जेपी होते तो क्या करते?
मनोज झा ने जाति जनगणना, निजी क्षेत्र में आरक्षण, संस्थानों में आरक्षण और आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व जैसे बुनियादी मुद्दों को उठाया।
उन्होंने कहा कि सरकार को इन मुद्दों से निपटना सीखना चाहिए, न कि किसी नेता को रोकना चाहिए। उनके अनुसार, किसी नेता को रोकना राजनीति की गरिमा को नष्ट करता है।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से विवाद हुआ और जमकर ड्रामा भी हुआ। राहुल गांधी समेत 20 लोगों के खिलाफ जबरन कार्यक्रम करने पर मामला दर्ज किया गया है। दरभंगा सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि छात्र कल्याण पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की शिकायत पर 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।
*#WATCH | पटना: RJD सांसद मनोज झा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, ...क्या हो जाता अगर राहुल गांधी सभा को संबोधित करते? कुछ भी नहीं। मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी जाती हैं या नहीं... बुनियादी बातें हैं - जाति जनगणना, निजी क्षेत्र में… pic.twitter.com/UpP0H3ijOW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
आधी रात को मुनीर का फोन: शहबाज़ शरीफ ने माना भारत का हमला
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार भाला 90 मीटर के पार!
चलती पिकअप वैन पर नाचना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने से गिरी लड़की
जयशंकर-मुत्ताकी वार्ता: क्या तालिबान पाकिस्तान से दूर हो रहा है?
रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए बिजली विभाग के XEN, नोटों से भरी दराज का वीडियो वायरल!
2200KM पैदल चलकर भोलेनाथ के दर्शन! 70 वर्षीय बुजुर्ग की अद्भुत भक्ति यात्रा
पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का देशभक्ति गाना हुआ वायरल, लोगों ने कहा - परमाणु हमले से भी बदतर
क्या है अल-अय्याला नृत्य, जिससे हुआ ट्रंप का अनोखा स्वागत?
सारंडा के जंगल में वज्रपात: CRPF अफसर की मौत, नक्सल विरोधी अभियान में बाधा
परमाणु हमले से भी खतरनाक! चाहत फतेह अली के घातक गाने पर मीम्स की बाढ़